अररिया : नये सिविल सर्जन योगदान लेने के बाद पहली बार बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्रेसिंग वार्ड, आपातकाल वार्ड, चिकित्सा कक्ष, प्रसव वार्ड, ओटी वार्ड का जायजा लिया.
Advertisement
बीमारी के हिसाब से दवा लिखें चिकित्सक
अररिया : नये सिविल सर्जन योगदान लेने के बाद पहली बार बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्रेसिंग वार्ड, आपातकाल वार्ड, चिकित्सा कक्ष, प्रसव वार्ड, ओटी वार्ड का जायजा लिया. इसके साथ ही सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों से भी बात कर उन्हें किस तरह से स्वास्थ्य पहुंचाई जा रही है […]
इसके साथ ही सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों से भी बात कर उन्हें किस तरह से स्वास्थ्य पहुंचाई जा रही है यह भी जानकारी लिया. इसके साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाया जाए. इसके लिए सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिन्हा ने अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया.
साथ ही मरीजों को अनावश्यक दवा ना लिखा जाये, दिया जाये, यह निर्देश भी दिया. सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सिविल सर्जन बनने के बाद पहली बार सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह पता चला कि स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के इलाज के प्रति काफी जागरूक होना होगा. इसके साथ ही मरीजों को अनावश्यक दवा ना लिखा जाए.
इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि सदर अस्पताल की सुविधा चिकित्सक व कर्मी की कमी रहने के बावजूद भी बेहतर स्वास्थ्य विधायक पहुंचाई जा रही है, लेकिन सदर अस्पताल में आये मरीजों को भी जागरूक होने की जरूरत है. क्योंकि मरीज इलाज के लिए चिकित्सक के पास पहुंचते हैं.
उन्हें मरीजों को चिकित्सकों के मुताबिक चलना चाहिए. कभी-कभी यह देखा जा रहा है कि मरीज ही चिकित्सक के पास अपने मनमर्जी का दवा लिखाने के लिए प्रेशर कर देते हैं. इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए. चिकित्सकों को अपने मन मुताबिक इलाज करने देना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि प्रसव वार्ड बहुत अच्छा बना है.
लेकिन प्रसव वार्ड की कर्मियों को ट्रेनिंग देने की जरूरत है. जिससे प्रसव के लिए आये महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाया जा सके. इस मौके पर सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरएन सिंह, डॉक्टर जेएन माथुर, डॉ राजेश कुमार, जीएनएम माला कुमारी, किरण कुमारी, मोहम्मद रिजवान, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement