11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी थी पूरी, पर नामांकन नहीं कर सके बब्बन सिंह, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

अररिया : सीमांचल में भाजपा के वैसे नेता जो पार्टी से नाराज होकर निर्दलयी उम्मीदवारी देने को तैयार हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के द्वारा वैसे रूठे भाजपा नेताओं को मनाने का दौर गरुवार के दिन भर चलता रहा. गुरुवार को ही भाजपा से बगावत का सुर अलाप चुके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर […]

अररिया : सीमांचल में भाजपा के वैसे नेता जो पार्टी से नाराज होकर निर्दलयी उम्मीदवारी देने को तैयार हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के द्वारा वैसे रूठे भाजपा नेताओं को मनाने का दौर गरुवार के दिन भर चलता रहा.

गुरुवार को ही भाजपा से बगावत का सुर अलाप चुके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन अपना नामांकन देने जा रहे थे. सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ऐन मौके पर उनके ओमनगर स्थित आवास पर पहुंचे.
उनके साथ एमएलसी सह कटिहार से निर्दलयी प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुके अशोक अग्रवाल भी थे. यहां पर प्रदेश अध्यक्ष सीधे पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह के पास दो मिनट बैठे व उन्हें सिर्फ इतना कहा कि मेरे साथ प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के पास चलिए.
हालांकि बब्बन सिंह के समर्थक ने थोड़ा प्रतिकार किया लेकिन बड़े प्यार से उन्हें समझाते हुए साथ लेकर निकल गये. वे फिर अररिया में ही पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव के निवास पर भी पहुंचे. वहां पर एनडीए प्रत्याशी व उनके साथ बंद कमरे में 10-15 मिनट तक बैठक चली.
अंदर में ही कुछ बात होने के बाद जिंदाबाद के नारे भी लगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने पत्रकारों को सिर्फ इतना कहा कि भाजपा में सब-कुछ ठीक-ठाक है. वे 6 व 7 अप्रैल को पुन: अररिया आयेंगे. उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वे 4 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेंगे या नहीं.
अभी जारी है अटकलों का दौर
अचानक से प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से जिले की राजनीतिक फिजा बदली-बदली सी दिखी. एक तरफ जहां नामांकन के पहले दिन ही पूर्व जिलाध्यक्ष बब्बन सिंह के नामांकन के अटकलों पर संभावनाओं का विराम लगा रहा. वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा ने कहा कि पार्टी के अंदर सब-कुछ ठीक ठाक है.
पूर्व जिलाध्यक्ष अब नामांकन नहीं करेंगे. उनके अंदर पनपे आक्रोश को प्रदेश अध्यक्ष व बिहार प्रदेश प्रभारी के समक्ष शांत करा दिया जायेगा. वहीं एमएलसी अशोक अग्रवाल ने पूछे जाने पर सिर्फ इतना बताया कि शुक्रवार को 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय बचा हुआ है. इसलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
इस दौरान एनडीए के प्रत्याशी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव, समाजसेवी सह लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अजय झा, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष समरनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राजेश सिंह, प्रेम मिश्रा सहित कटिहार के भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें