अररिया : एनडीए के उम्मीदवार से नाराज चल रहे पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन का आवासीय परिसर समर्थकों के भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ उनके चले जाने से भाजपा के समर्थक भौचक रह गये.
Advertisement
नाम वापसी से भाजपा समर्थकों में खुशी, तो संशय भी
अररिया : एनडीए के उम्मीदवार से नाराज चल रहे पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन का आवासीय परिसर समर्थकों के भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ उनके चले जाने से भाजपा के समर्थक भौचक रह गये. हालांकि दबे जुबान से ही भाजपा समर्थक खुश भी थे, लेकिन उनमें […]
हालांकि दबे जुबान से ही भाजपा समर्थक खुश भी थे, लेकिन उनमें यह संशय भी था कि अभी 4 तक नामांकन डाले जाने की तारिख है, कहीं बीच में ही नामांकन नहीं डाल दें. क्योंकि एनआर कटा हुआ है. बहरहाल भाजपा के नेताओं की तरफ से अभी तक बस यही कहा जा रहा है कि श्री सिंह अब नामांकन नहीं करेंगे.
इधर पूर्व जिलाध्यक्ष के पारिवारिक सूत्रों की माने तो बुधवार की देर शाम से लेकर गुरुवार के 4 बजे सुबह तक एनडीए प्रत्याशी, लोजपा प्रत्याशी अजय झा सहित अन्य नेताओं के द्वारा उनको मनाने का दौर चलता रहा. लेकिन फिर भी नामांकन को लेकर जो संशय था उसे प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आकर दूर कर दिया. बताया गया कि पटना में प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ता के बाद स्थिति बेहतर रूप से स्पष्ट हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement