अररिया : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मंगलवार से पूरे देश में लागू हो गया. इसे लेकर डीआरसीसी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी इनामुल हक अंसारी, श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, डीआरसी केंद्र के प्रबंधक रविशंकर कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री के अभिभाषण को गौर से सुना गया.
Advertisement
पायलट प्रोजेक्ट के तहत श्रमयोगी मानधन योजना के लिए 11 सौ श्रमिकों ने कराये पंजीकरण
अररिया : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मंगलवार से पूरे देश में लागू हो गया. इसे लेकर डीआरसीसी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी इनामुल हक अंसारी, श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, डीआरसी केंद्र के प्रबंधक रविशंकर कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के […]
कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 साल आयु वर्ग के श्रमिक योजना लाभ के पात्र होंगे. योजना के तहत पंजीकृत कामगारों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिया जायेगा. पेंशन लाभ के लाभुकों को एक निर्धारित मासिक प्रीमियम सरकार को देना होगा.
पंद्रह हजार से कम मासिक आय वाले श्रमिकों को ही योजना का लाभ मुहैया कराया जायेगा. श्रमिक को पंजीकरण सीएसस सेंटर के माध्यम से किया जा सकेगा. सीएसी के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत बीते 15 दिनों में जिले के 11 सौ श्रमिकों को पंजीकरण अब तक किया गया है.
इसमें 290 महिला कामगार भी शामिल हैं. पंजीकरण के लिए श्रमिकों को अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता से संबंधित जानकारी सीएससी सेंटर संचालक को उपलब्ध कराना होगा. उम्र के हिसाब से निर्धारित मासिक किस्त के भुगतान के बाद योजना से संबंधित कार्ड लाभुकों को उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर पंजीकृत लाभुकों के बीच योजना कार्ड बांटे गये. मौके पर सीएसी प्रबंधक रवि कुमार, अमित कुमार, पूजा देवी, सतेंद्र झा, गौरव कुमारर, जयकांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement