नरपतगंज. नरपतगंज-मृदौल सड़क के नरपतगंज बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप शुक्रवार शाम ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद जहां ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. वहीं लोगों की भीड़ ने घायल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र में नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी पवन कुमार पिता राजकुमार पासवान है. जानकारी अनुसार छात्र शुक्रवार की शाम साइकिल पर सवार होकर अपने घर से नरपतगंज जा रहे थे. इसी बीच नरपतगंज-मृदुल सड़क मार्ग के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद से जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी लिया. वहीं अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मालूम हो कि मृतक छात्र तीन भाई व दो बहन में सबसे छोटा था जो कक्षा सात में पढ़ाई करता था. पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. घटना के बाद परिजनों का भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य में पहुंचकर ट्रैक्टर मालिक व चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समझा बूझकर शांत कराया. समाचार लिखें जाने तक पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी किया जा रहा था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

