जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट शाश्वत कुमार (आइपीएस) की उपस्थिति में बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के अंतर्गत गांव पोखरिया में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर नागरिक कल्याण कार्यक्रम संपन्न किया. शिविर में सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ मिस लीला ने सीमावर्ती ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. परामर्श के आधार पर 56वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा के स्टाफ ने ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया. इस सेवा से कुल 119 ग्रामीण लाभान्वित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

