चोरों ने मुख्य द्वार सहित चार कमरे का ताला तोड़ कर की चोरी
Advertisement
पचास हजार रुपये नकद, जेवर वस्त्र और बरतन ले गये चोर
चोरों ने मुख्य द्वार सहित चार कमरे का ताला तोड़ कर की चोरी चोरों ने ट्रंक, अटैची, गोदरेज व बक्सा का ताला तोड़ कर कीमती सामान की चोरी की फारबिसगंज : शहर के वार्ड संख्या 13 हाथी बागान में अवस्थित पिठौरा नरपतगंज निवासी राजेश कुमार सिंह पिता ब्रजबिहारी सिंह के बंद पड़े मकान को अज्ञात […]
चोरों ने ट्रंक, अटैची, गोदरेज व बक्सा का ताला तोड़ कर कीमती सामान की चोरी की
फारबिसगंज : शहर के वार्ड संख्या 13 हाथी बागान में अवस्थित पिठौरा नरपतगंज निवासी राजेश कुमार सिंह पिता ब्रजबिहारी सिंह के बंद पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने अपना शिकार बनाया. उक्त मकान में किराये रहने वाले तीन लोगों के तीन कमरे व मकान मालिक के एक कमरा में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ट्रंक, अटैची, गोदरेज, बक्सा आदि का ताला तोड़ कर लगभग पचास हजार रुपये नकद , कीमती वस्त्र, जेवर जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिये.
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मकान मालिक श्री सिंह ने बताया कि वे एक कमरा में रहते थे जबकि तीन कमरा में किरायेदार के रूप में राजा सिंह, पिता गुरुदेव सिंह व मुंगेर बरियारपुर निवासी शिक्षक पंकज गुप्ता, पिता प्रताप गुप्ता और मेडिकल रिप्रजेनटेटिव दिनेश कुमार मिश्रा, पिता राम किशुन मिश्रा रहते हैं. ये तीनों किरायेदार भी मकान के मुख्य द्वार पर और अपने-अपने कमरा में ताला लगा कर गांव व अपने कार्य से बाहर गये हुए थे.
इसी दौरान 29 मई की रात उनके बंद पड़े आवास के मुख्य द्वार सहित चार कमरे का ताला को तोड़ कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना अंजाम दिया है. पीड़ित गृहस्वामी श्री सिंह ने बताया कि पड़ोसियों ने गुरुवार को आवास के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देख कर घर में चोरी होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जब आवास पर पहुंचा तो मुख्य द्वार सहित चार कमरे का ताला टूटा हुआ था. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. मकान मालिक ने कहा कि घटना की जानकारी थाना को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement