नरपतगंज : फुलकाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम लक्ष्मीपुर चौक के एक दुकान के पीछे झाड़ी से 13 बोतल नेपाली शराब को लावारिस स्थिति में बरामद किया. शक के आधार पर पुलिस ने एक दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. लेकिन जांच पड़ताल के बाद दुकानदार को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. शनिवार शाम लक्ष्मीपुर चौक स्थित एक दुकान के पीछे शराब भारी मात्रा में छिपाकर रखने मामले को लेकर किसी व्यक्ति ने फुलकाहा थाना पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर तलाशी ली तो दुकान के पीछे मिट्टी के अंदर रखा हुआ 13 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. इसके बाद संदेह होने पर दुकानदार को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सीके टुडू ने बताया कि साजिश के तहत दुकानदार को फंसाया जा रहा था. जांच के बाद निर्दोष पाये जाने पर उसे छोड़ दिया गया.