17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार चोरी की दो बाइक बरामद

रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा कबीर चौक के समीप पक्की सड़क पर गुरूवार की संध्या वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इतना ही नहीं पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक अपराधी के गौशाला से एक और […]

रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा कबीर चौक के समीप पक्की सड़क पर गुरूवार की संध्या वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इतना ही नहीं पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक अपराधी के गौशाला से एक और चौरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

कुल मिला कर पुलिस की तत्परता से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद होने के साथ ही दो शातिर कथित अपराधी को गिरफ्तार चोरी की मोटरसाइकिल रखने व प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर एएसआई राम तवक्या पासवान ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घटना से संबंधित गुरुवार को कांड संख्या 124/18 दर्ज किया गया है. गुरूवार को संध्या गस्ती के क्रम में एएसआई राम तवक्या पासवान बेलसरा कबीर चौक के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को आते हुए देख एएसआई ने मौके पर रोक लिया. संबंधित मोटरसाइकिल का पंजियन संख्या घीसा रहने के कारण एएसआइ ने संदेह के आधार पर कागजात की मांग की, तो मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने मौके पर मोटरसाइकिल का कोई वैध कागजात पेश कर पाये, और न ही संतोषजनक जवाब ही दिया. काला रंग के हीरो हाेंडा मोटरसाइकिल का चेचीस से लेकर इंजन संख्या तक घीसा हुआ पाया गया.
स्थानीय लोगों के समक्ष पुछताछ में दोनों युवक की पहचान बेलसरा पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी कुलानंद यादव के 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार व रमेश यादव के 26 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी. एएसआई ने तत्काल टुनटुन व पप्पू को अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने गहन पुछताछ किया, तो टुनटुन ने एक और चोरी की मोटरसाइकिल अपने गौशाला में छुपा कर रखने की बात बतायी. थानाध्यक्ष की अगुआई में छापामारी दल ने टुनटुुन के गौशाला से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. दोनों ही मोटरसाइकिल चोरी के होने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें