20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल ऑपरेशन को ले आइजी ने की बैठक

शर्मनाक : रिश्ते के दादा ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म अररिया : दादा-पोती के रिश्ते को शर्मसार करने का वाकया 29 अप्रैल को रानीगंज के बौंसी बसेटी थाना की है. 29 अप्रैल की रात जलसा देखने गयी 13 वर्षीय नाबालिग को उसके रिश्ते के दादा व दादी ने देर रात घर चलने […]

शर्मनाक : रिश्ते के दादा ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

अररिया : दादा-पोती के रिश्ते को शर्मसार करने का वाकया 29 अप्रैल को रानीगंज के बौंसी बसेटी थाना की है. 29 अप्रैल की रात जलसा देखने गयी 13 वर्षीय नाबालिग को उसके रिश्ते के दादा व दादी ने देर रात घर चलने को कहा. दादा व दादी नाबालिग लड़की को बाइक पर बैठाकर सुनसान रास्ता होकर ले जाने लगे, तो बच्ची ने एतराज जताया, लेकिन वे दोनों उसे बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गये, जहां दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले को लेकर पीड़िता का आवेदन मिलते ही एक मई को महिला थाना में कांड संख्या 38/18 दर्ज किया गया. इसमें दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही महिला थानाध्यक्ष मीरा कुमारी,
पुअनि सीमा कुमार व महिला सिपाही पहुंची. नामजद आरोपित 50 वर्षीय मो इकरामुल व उसकी 45 वर्षीय पत्नी गुलशन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
नाबालिग का मुंह दबाये थी पत्नी, पति कर रहा था जिस्म को तार-तार
एक महिला एक लड़की के साथ ऐसे कुकृत्य को अंजाम दिला सकती है, सोचने पर ही घृणा के भाव आ जाते हैं. जिस महिला को वह दादी कह कर पुकारती थी. भला वह ऐसा कर जायेगी, तो लोग विश्वास किस पर करेंगे. पीड़िता ने पुलिस को जो बताया वह दिल दहला देने वाला है. पीड़िता अपनी चाची के साथ बसैटी में हो रहे जलसा को देखने गयी. उसकी चाची पास ही स्थित अपने पहचान वाले के घर चली गयी. उसे भी आने को कह गयी. कुछ देर बाद उसके रिश्ते के दादा व उसकी दूसरी पत्नी उसके पास पहुंची व
शर्मनाक : रिश्ते के…
उसे घर चलने को कहा. दोनों ही पहचान के थे. ऊपर से दादा-दादी का रिश्ता. वह उसके बाइक पर बैठकर साथ हो गयी. सुनसान रास्ता जान पीड़िता के मन में भय भी हुआ. उसने दोनों से सवाल भी किया, लेकिन नीयत के खोटे दादा ने कहा चलो जल्दी घर पहुंच जायेंगे. इस बीच घर से करीब दो किमी पीछे इकरामुल ने बाइक रोक दी. उसे जबरन मक्का की खेत में ले गये. दोनों पति-पत्नी ने जमीन पर पटक दिया. गुलशन ने पीड़िता के मुंह को दबा दिया. दुष्कर्म के बाद इकरामुल ने पीड़ितों को धमकाया. कहा, घर में किसी को बताओगी, तो जान से मार देंगे. पूरे परिवार को भी मरवा देंगे. डरी-सहमी नाबालिग कुछ देर तक दर्द को समेटे चुप रही, लेकिन 30 अप्रैल को एक बार फिर वहसी ने उसे संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को सब कुछ बता दिया. महिला थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि इकरामुल की नीयत बेहद गंदा रहा है. उसने दो माह पूर्व ही दूसरी शादी गुलशन से की थी. दौलत व रौब की बदौलत वह ऐसे वारदातों को अंजाम देता रहा है, लेकिन इस बार बर्दाश्त की हद ही पार हो गयी. नतीजा सभी ग्रामीण उक्त वहशी दरिंदे को सजा दिलाने के लिए एकजुट हो गये हैं.
दूसरी पत्नी ने आरोपित पति का दिया साथ
एक बार दुष्कर्म कर डराया, पुन: दूसरी बार संबंध बनाने के लिए डाल रहा था दबाव, लड़की मुकरी, परिजनों को दी जानकारी
महिला थानाध्यक्ष ने देर शाम आरोपित व उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कहती हैं महिला थानाध्यक्ष
महिला थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि पीड़िता की उम्र 13 वर्ष बतायी जा रही है. उसकी मेडिकल जांच करायी जा चुकी है. शुक्रवार को 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. बताया कि दोनों आरोपित पति-पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पोस्को एक्ट के तहत चलेगा केस.
कटिहार : संदिग्ध परिस्थिति में 25 वर्षीय युवक की मौत
फलका के बिंदटोली गांव की घटना
जहरीली शराब पीने की चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें