14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर फिर दर्ज करायी प्राथमिकी

घर निर्माण में बाधा डालने का लगाया आरोप थम नहीं रहा है विवाद बेवजह दिया जा रहा है मामले को तूल अररिया : आदर्शनगर वार्ड संख्या 16 स्थित बैंक कर्मी धर्मदेव झा के द्वारा बनाये जा रहे घर को किसी एक व्यक्ति द्वारा बेवजह परेशान कर घर बनाने में अवरोध उत्पन्न कर विवाद उत्पन्न करने […]

घर निर्माण में बाधा डालने का लगाया आरोप

थम नहीं रहा है विवाद बेवजह दिया जा रहा है मामले को तूल
अररिया : आदर्शनगर वार्ड संख्या 16 स्थित बैंक कर्मी धर्मदेव झा के द्वारा बनाये जा रहे घर को किसी एक व्यक्ति द्वारा बेवजह परेशान कर घर बनाने में अवरोध उत्पन्न कर विवाद उत्पन्न करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. जबकि एसडीओ द्वारा धारा 110 के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई भी की गयी है. इस कार्रवाई के मुत्तलिक नगर थाना पुलिस द्वारा आरोपी मो रजी की गिरफ्तारी भी की गयी थी. हालांकि बाद में उन्हें शांति व्यवस्था बनाये रखने के आश्वासन पर बंध पत्र भराकर जमानत भी दिया गया था. इधर पुन: बैंक कर्मी धर्मदेव झा ने रोड़ेबाजी व घर के पिलर को जबरन ध्वस्त करने को लेकर पुन: नगर थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 235/18 दर्ज कराया है.
दिये गये आवेदन में बैंक कर्मी धर्मदेव झा ने कहा कि जिस जमीन पर वे घर बना रहे हैं उस जमीन पर विरोध कर रहे लोगों के पास कोई आधार नहीं होने के बावजूद उन्हें नाहक परेशान किया जा रहा है. इस मामले में उन्हें संबंधित न्यायालय से जो भी आदेश मिला है उनका वे सम्मान कर रहे हैं. बावजूद उनके पड़ोस में रहने वाले मो रजी, अफरोज आलम, रियाज आलम उर्फ नन्हें, रियाज आलम की मां सभी वार्ड संख्या 16 आदर्शनगर निवासियों द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है. वे बगैर किसी कारण के उनके पीछे में आकर निर्माण स्थल पर रोड़ेबाजी करते हैं. निर्माणाधीन पिलर को तोड़ देते हैं. उनके द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. जब पुलिस पहुंचती है तो वे लोग भाग जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास सारा घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है.
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पत्थरबाजी किये जाने को लेकर उनके द्वारा कांड संख्या 197/18 दर्ज कराया गया है. अनुमंडल न्यायालय द्वारा वाद संख्या 396 एम/18 धारा 110 दप्रस के तहत कार्रवाई भी किया गया है. इनके द्वारा किये जा रहे घटनाओं के कारण पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है. कहा है कि अगर इस पर विराम नहीं लगाया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हालांकि लगातार घट रही इन घटनाओं से आस-पड़ोस के लोग भी सहमे हुए हैं. मामले के निष्पादन को लेकर उनके द्वारा भी रणनीति बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें