निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का लगाया आरोप
Advertisement
ठोंगहा घाट पर पुल निर्माण में अनियमितता, प्रदर्शन
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का लगाया आरोप कार्यस्थल पर नहीं लगे हैं योजना से संबंधित सूचना पट्ट, ग्रामीणों ने की जांच की मांग रानीगंज : क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत ठोंगहा घाट में पुल निर्माण के दौरान अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार की […]
कार्यस्थल पर नहीं लगे हैं योजना से संबंधित सूचना पट्ट, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
रानीगंज : क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत ठोंगहा घाट में पुल निर्माण के दौरान अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार की अगुआई में दर्जनों ग्रामीणों ने पुल निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए संबंधित संवेदक पर कथित मनमानी का आरोप लगाया. मौके पर ग्रामीण अमित सिंह, माधो मुखिया, सुमित कुमार, जसोधर यादव, किराय मुखिया, संतोष यादव, राज किशोर सिंह, मोनी सिंह, सुरेंद्र यादव, किशोर मंडल, सरयुग मंडल, लालो पासवान, चंद्रशेखर मरांडी, मनोज टुड्डू, प्रसादी ऋषिदेव, अनंत पोद्दार, मो उस्मान व सुधीर सिंह ने कहा कि कारी कोशी नदी स्थित ठोंगहा घाट में पुल निर्माण की कवायद आरंभ होते देख ग्रामीणों को वर्षों पुराना अरमान पूरा होने की खुशी मिली थी.
लेकिन इसके निर्माण में संवेदक की कथित मनमानी देख ग्रामीणों की खुशी मायूसी में बदलने लगा है. एक तो अब तक पूल निर्माण स्थल पर सूचनापट्ट ही लगाया गया है. और न ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए घटिया किस्म के छड़ का इस्तेमाल किये जाने के साथ ही मानक को ताक पर रख कर बालू व सीमेंट का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया है. कुल मिला कर पुल निर्माण में खुले तौर पर संवेदक के इशारे पर धांधली बरतने की बात ग्रामीणों ने कही. वहीं मौके पर मौजूद कार्यकारी एजेंसी के मुंशी दिलीप यादव ने जल्द ही छड़ को बदलने व बोर्ड लगवाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement