Advertisement
बेसहारा हूं, न गैस मिला और न ही राशन कार्ड
अररिया : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रविवार को वार्ड संख्या 10 के महादलित बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 318 में आयोजित किया गया. हल्की-फुल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम में वार्ड के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि बारिश के कारण वार्ड की सड़कों पर जल-जमाव की समस्या नगर परिषद की उदासीनता […]
अररिया : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रविवार को वार्ड संख्या 10 के महादलित बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 318 में आयोजित किया गया. हल्की-फुल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम में वार्ड के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि बारिश के कारण वार्ड की सड़कों पर जल-जमाव की समस्या नगर परिषद की उदासीनता की तस्वीर साफतौर पर स्पष्ट कर रही थी.
महादलित बस्ती के बगल में कच्ची सड़क पर बारिश के कारण फिसलन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. सबसे बड़ी दु:खद स्थिति तो यह थी कि इस बस्ती के लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों के छत अधूरे पड़ हुए थे. जो बारिश में अपने सामानों को बचाने का प्रयास कर रहे थे. उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें एचएफए योजना के तहत प्रथम फेज में ही पक्का मकान बनाने का कार्यादेश मिला था. दो किस्त की राशि भी मिली. जिससे रिंटल लेवल तक घर बना लिया. तीन वर्षों से तीसरे किस्त की राशि का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन राशि अब तक नहीं मिली है. यही नहीं वार्ड के दर्जनों लोगों ने तो यह भी कहा कि उज्जवला योजना वाला एलपीजी कनेक्शन उन्हें नहीं मिला है. इसके अलावा लक्ष्मी देवी, इंदू देवी, शांति देवी, बिजली देवी आदि ने भी राशन कार्ड, शौचालय आदि की समस्याओं को लोगों ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि के समक्ष रखा.
रहने के लिए घर ही नहीं व खाने के लिए राशन नहीं तो सड़क व नाला बनाने से क्या फायदा : वार्ड के लोगों ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि के समक्ष अपनी समस्याओं का पिटारा खोला तो सबकी मांग बिलकुल ही जायज लग रही थी. हर निगाहें प्रभात खबर की तरफ उम्मीद की संभावना तलाश रही थी. लोग इस बात को लेकर आशान्वित थे कि उनकी गुहार ऊपर तक सुनी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement