12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा उपचुनाव को लेकर अररिया में प्रशासन की ओर से जारी है तैयारी, बेरिकेटिंग पूरी

अररिया : अररिया लोकसभा उपचुनाव को लेकर पदाधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है. इसके मद्देनजर कुर्साकांटा थाना के विभिन्न स्थानों पर बेरिकेटिंग कर जांच केंद्र बनाया गया है. जहां से गुजरने वाले हर लोगों व उनके वाहनों की जांच की जायेगी. खास कर इस समय 50 हजार रुपये से अधिक ले […]

अररिया : अररिया लोकसभा उपचुनाव को लेकर पदाधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है. इसके मद्देनजर कुर्साकांटा थाना के विभिन्न स्थानों पर बेरिकेटिंग कर जांच केंद्र बनाया गया है. जहां से गुजरने वाले हर लोगों व उनके वाहनों की जांच की जायेगी. खास कर इस समय 50 हजार रुपये से अधिक ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी है. 50 हजार से अधिक राशि के ले जाने पर उन्हें यथोचित कारण बताना होगा. अन्यथा उनकी राशि जब्त करते हुए उन्हें जवाब देने के लिए नोटिस थमा दिया जायेगा. इस क्रम में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हत्ता चौक दुर्गा मंदिर के समीप, कपरफोड़ा चौक, कुआड़ी सिकटी सीमा पर बस पड़ाव के निकट, सोनामनी गोदाम थाना के डुमरिया चौक समेत उन जगहों पर जहां दो प्रखंड या दो थाना क्षेत्रों के मिलने वाली जगहों पर बेरिकेटिंग लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बेरिकेटिंग का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, वाहन चेकिंग समेत विधि व्यवस्था को सुचारु रूप से जारी रखना भी है.

लोकसभा उप चुनाव को लेकर बीडीओ शिवेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. इसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बीडीओ सिकटी ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया. सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों के निरीक्षण के साथ उपलब्ध सुविधाओं के आकलन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जैसे मतदान केंद्रों पर रेम्प, सीढ़ी, पेयजल की व्यवस्था, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की स्थित का जायजा लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि यदि किसी केंद्र पर कोई कमी पायी जाती है तो उसका तत्काल समाधान कराने का भी निर्देश दिया गया. वाहन कोषांग के प्रभारी के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दिलीप कुमार चौधरी को प्रभार दिया गया है. वाहन कोषांग द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रखंड स्थित वाहन मालिक को चुनाव में ससमय अपने वाहन दुरुस्त हालत में जमा कराने के लिए नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें-
बिहार कैबिनेट का फैसला : एससी-एसटी छात्रों के खातों में जायेगी छात्रवृत्ति की राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें