नाटकीय रूप से हुई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी
Advertisement
मवेशी चोर मांस फैक्टरी में बेचते थे चोरी की मवेशी
नाटकीय रूप से हुई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी मवेशी चोरी को ले पूर्णिया श्रीनगर थाना में भी दर्ज है मामला अररिया : मवेशी चोरी की घटना से त्रस्त व्यापारियों के लिए तीनों कुख्यातों की गिरफ्तारी भले ही सुकुन देने वाला है. लेकिन अपाराधियों द्वारा भरगामा पुलिस के समक्ष किये गये कबूलनामे से यह बात निकल […]
मवेशी चोरी को ले पूर्णिया श्रीनगर थाना में भी दर्ज है मामला
अररिया : मवेशी चोरी की घटना से त्रस्त व्यापारियों के लिए तीनों कुख्यातों की गिरफ्तारी भले ही सुकुन देने वाला है. लेकिन अपाराधियों द्वारा भरगामा पुलिस के समक्ष किये गये कबूलनामे से यह बात निकल कर सामने आ रही है कि चोरी किये मवेशी को अपराधी सिमराहा स्थित मांस फैक्टरी में भी खपाते हैं. पहले तो मवेशी की सौदेबाजी मवेशी मालिकों से बिचौलियों के माध्यम से तय की जाती थी, जब बात नहीं बनती तो दिन के उजाले में ही इसे सिमराहा के मांस फैक्टरी में बेच देते थे. मंगलवार को नाटकीय ढंग से अपराधियों की गिरफ्तारी करने में भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद को सफलता मिली.
जानकारी के अनुसार भरगामा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बनमनखी कदमाहा के रास्ते एक सफेद रंग के पिकअप वाहन से दो मवेशियों को सिमराहा के मांस फैक्टरी में ले जाया जा रहा है. भरगामा थानाध्यक्ष ने सदल बल नया भरगामा के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच करने लगे. इस दौरान जब पिकअप वैन वहां पहुंचा तो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. हिरासत में लिये गये वाहन चालक मो हन्नान व उसके सहयोगी मो अकबर ने बताया कि उसे उक्त मवेशी को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए छर्रापट्टी गांव के ही तीन लोगों द्वारा कहा गया है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छर्रापट्टी गांव से पुलिस ने शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. शहाबुद्दीन की निशानदेही पर मो अनीस, पिता वाजुल व मसकूर को गिरफ्तार किया गया. अनीस व मसकूर के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. इधर, दोनों मवेशियों की शिनाख्त भी मवेशी मालिक पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी छेदी मंडल व शिवकुमार ने करते हुए बताया कि उन्होंने भी मवेशी चोरी को लेकर श्रीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement