नरपतगंज : बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर अचरा बलुवाही पुल के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने नेपाल के न्यूरो अस्पताल रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति अशोक शर्मा प्रखंड के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत कोपरिया गांव का निवासी बताया जाता है.
जानकारी अनुसार के मंगलवार की देर शाम साइकिल से वह अपने ससुराल घुरना से नवाबगंज जा रहा था. इसी दौरान बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर अचरा बलुवाही पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. फुलकाहा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने मामले की जानकारी ली तथा पीएचसी पहुंच कर घायल का बयान लिया व ट्रैक्टर व साइकिल को जब्त कर थाना लाया.