सफलता. एसएसबी ने नेपाल सीमा के पास की कार्रवाई
भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर के पास एसएसबी ने एक स्काॅर्पियो में लदे 1540 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
नरपतगंज : भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर सीमा पर पीलर संख्या 189 के समीप गुरुवार की सुबह एसएसबी ने 1540 बोतल नेपाली शराब से भरे स्कॉर्पियो को जब्त किया. फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी जयशंकर पांडेय के नेतृत्व में इस कार्रवाई के दौरान स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़ कर एसएसबी को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह स्कॉर्पियो संख्या बीआर 50 सी- 1331 के चालक 1540 पीस नेपाली लोकल शराब लेकर नेपाल से सीमा के रास्ते सुपौल की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा के मानिकपुर सीमा के पीलर संख्या 189 के निकट गश्ती कर रहे फुलकाहा एसएसबी के जवानों को संदेह हुआ तो वाहन का पीछा किया. एसएसबी को वाहन का पीछा करते देख चालक सीमा पर ही स्कॉर्पियो छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद एसएसबी ने स्कार्पियो की जांच की तो उसमें 1540 बोतल नेपाली शराब मिला, जिसे जब्त कर कैंप लाया.
जांच के बाद फुलकाहा थाना को स्कॉर्पियो व शराब को सुपुर्द करते हुए मामला दर्ज कराया गया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्यामनंद यादव ने बताया कि एसएसबी द्वारा शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें शामिल तस्कर की पहचान जल्द करते हुए उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, एसएसबी 52वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारत नेपाल सीमा के पीलर संख्या 156/40 के समीप एक बांस की झाड़ी से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. उक्त जानकारी एसएसबी आमबाड़ी सीमा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अंशुमान राय ने दी.
