अररिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) अररिया में नये सिरे से कुल 100 पीएलवी-अधिकार मित्रों का चयन किया जाना है. इसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही है. इस संबंध में प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष गुंजन पांडेय के हवाले से अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक रखी गयी है. वहीं बताया गया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है. यह भी बताया गया कि आवेदनकर्ता अपने आवेदन को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय परिसर अररिया जिला अररिया के पते पर भेज सकते हैं. आवेदक पंजीकृत डाक से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय परिसर अररिया कार्यालय में हाथों हाथ अपना फार्म जमा कर सकते हैं. बताया गया कि आवेदक व्यवहार न्यायालय अररिया की वेबसाइट अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के प्रबंध कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया में पारा विधिक स्वयंसेवकों पीएलवी-अधिकार मित्रों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसमें ऐसे व्यक्ति महिला-पुरुष जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर व वंचित वर्गों के उत्थान में रुचि रखते हैं.उनके लिए कार्य करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार मई 2025 के प्रथम सप्ताह में होगा. बताया गया की पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं सेवकों को भी पुन: आवेदन देना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है