13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह सीमांचल के बाद जेपी की धरती से भरेंगे हुंकार, BJP के ‘मिशन बिहार’ से तेज हुई सियासी हलचल

Amit Shah Bihar Visit अमित शाह पिछले ही सप्ताह 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे. किशनगंज में उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा था कि आप परेशान ना हों जरूरत पड़ी तो मैं प्रतिमाह बिहार आऊंगा.

Amit Shah Bihar Visit केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सीमांचल यात्रा के बाद बिहार में सियासी संग्राम तेज हो गया है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमित शाह एक बार फिर से बिहार दौरे (Amit Shah Bihar Visit) पर आ रहे हैं. मात्र 17 दिन के अंदर यह अमित शाह का दूसरा दौरा है . सीमांचल यात्रा के दौरान ही अमित शाह ने कहा था कि जरूरत पड़ेगी तो मैं प्रति माह बिहार का दौरा करूंगा. उनके इस बयान के बाद से ही राजनीतिक पंडित यह कयास लगाने लगे थे कि अमित शाह अब मिशन बिहार में पूरी तरह से जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह के इस दौरे से जहां बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं वहीं जदयू और आरजेडी के सीनियर नेता मंथन में जुट गए हैं.

17 दिनों के अंदर अमित शाह का दूसरी बार बिहार दौरा

अमित शाह 17 दिनों के बाद 11 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा (Amit Shah will reach Sitabdiara on October 11) में आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल होंगे. लेकिन, उनके इस दौरे से बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज होने की उम्मीद है. अपने सीमांचल दौरे के दौरान अमित शाह ने नीतीश – लालू की दोस्ती पर जमकर तंज कसा था. केंद्रीय गृहमंत्री ने सीमांचल दौरे के समय लालू प्रसाद को सलाह दी थी कि वे नीतीश कुमार से बचकर रहें. अमित शाह बिहार की जनता को लालू-राबड़ी के 15 वर्षो के शासन काल की याद दिलाना भी नहीं भूले थे. इसपर लालू प्रसाद के छोटे लाल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था ‘क्या वो बिहार में किसी को डराने आए थे’?

छपरा में पूर्णिया की तर्ज पर होगी जनसभा

कहा जा रहा है कि जिस तरीके से पूर्णिया में अमित शाह की सभा हुई थी उसी तर्ज पर छपरा में भी सभा होगी और वहां हजारों की संख्या किसान और बीजेपी के नेता शामिल होंगे. बताते चलें कि पिछले ही सप्ताह 23 और 24 सितम्बर को अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. किशनगंज में उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा था कि आप परेशान न हों जरूरत पड़ी तो मैं प्रतिमाह बिहार आऊंगा. कहा जा रहा है कि बीजीपे से जदयू के अलग होने के बाद परेशान चल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अमित शाह ने मिशन बिहार शुरू किया है.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel