21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, सासाराम में दर्जनों भट्ठियों को किया ध्वस्त, 100 लीटर शराब जब्त

सासाराम में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. उस दौरान लेवड़ा, शिवपुर व परसन टोला में बाहर खेत और नहर की झाड़ी में संचालित अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया.

पटना. सासाराम जिले के नोखा थाना क्षेत्र शिवपुर गांव में स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ संघन्न छापेमारी अभियान चलाया. उस दौरान लेवड़ा, शिवपुर व परसन टोला में बाहर खेत और नहर की झाड़ी में संचालित अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की ओर से चलाये गये संघन छापेमारी अभियान के दौरान कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. उस दौरान अवैध शराब भट्ठी चलाने वाले धंधेबाज पुलिस आने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये. छापेमारी के बाद थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार को समाप्त करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान

शराब का अवैध कारोबार कर रहे लोगों से शराब की धंधा को छोड़ कर अन्य कार्य करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण गैर कानूनी और उससे कई परिवार भी उजड़ता है. उन्होंने महिलाओं से भी शराब पीकर घर आने वाले पति को समझाने और शराब बनाने वाले लोगों की सूचना देने की अपील की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परसन टोला से एक सौ लीटर महुआ शराब व एक हजार लीटर महुआ पास विनष्ट किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बनाने वाले उपकरण बर्तन सिलिंडर आदि जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बातया की पांच लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.

Also Read: वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा गया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्रालय ने पेश किया डिजाइन, तस्वीरों में देखें झलक
शराब पीकर हंगामा मचाते तीन शराबी गिरफ्तार

शेखपुरा में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन शराबियों को अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनो शराबियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से किए जाने के बाद शराब सेवन की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव से शराब पीकर हंगामा मचाते हुए एक शराबी आनंदी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि, बरबीघा थाना पुलिस ने हटिया मोड पर शराब के नशे में एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel