22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए मां व मासूम की हत्या

शर्मनाक. बाढ़ के भदौर थाने के खजुरार गांव की घटना, प्राथमिकी दर्ज बाढ़ : भदौर थाने के खजुरार गांव में दहेज में बाइक नहीं देने के कारण विवाहिता और उसकी दो साल की बेटी की हत्या कर दी गयी. इस मामले में मंगलवार की देर रात को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने इस मामले […]

शर्मनाक. बाढ़ के भदौर थाने के खजुरार गांव की घटना, प्राथमिकी दर्ज

बाढ़ : भदौर थाने के खजुरार गांव में दहेज में बाइक नहीं देने के कारण विवाहिता और उसकी दो साल की बेटी की हत्या कर दी गयी. इस मामले में मंगलवार की देर रात को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

पुलिस ने इस मामले में पति सहित दो लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार झारखंड के साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के फुटकीपुर गांव निवासी पिंकु घोष की बेटी सुनीता देवी की शादी सात वर्ष पूर्व भदौर थाने के खजुरार गांव निवासी विपिन गौतम के साथ हुई थी. विवाहिता के मायकेवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही बाइक के लिए उसकी पुत्री को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इस संबंध में कई बार रिश्ते खराब होने के बाद आपस में पंचायत भी करायी गयी थी. इसके बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ.

इस संबंध में सुनीता देवी की मां शोभा देवी का कहना है कि उसकी पुत्री और दो साल की मासूम नतनी नंदनी की दामाद विपिन गौतम और रिश्तेदार नारू यादव ने मिल कर हत्या कर दी और दोनों शवों को गायब कर दिया. पुलिस ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर खजुरार गांव में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी थी. लेकिन आरोपित फरार हो गये. घटना को लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. हत्या के आरोप को लेकर सबूतों को भी खंगाला जा रहा है. बहरहाल हत्या के मामले का खुलासा करने में भदौर पुलिस जुटी हुई है.

फुलवारीशरीफ. पति की कमाई से अधिक खर्च को लेकर उठे विवाद में पत्नी दुपट्टे से फंदा लगा कर पंखे के हूक से झूल गयी. यह घटना मंगलवार की देर रात रामकृष्णा नगर थाना के खेमनीचक में हुई. खेमनीचक निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि उनके पुत्र सुजीत कुमार की शादी 2008 में मुन्नाचक, पटना की रूबी देवी से हुई थी. बिजली मिस्त्री होने के चलते सुजीत की कमाई कम थी. किसी तरह से परिवार का पालन-पोषण करता था. रूबी घर चलाने के लिए अधिक पैसे की डिमांड करती थी. वह फिजूलखर्ची भी करती थी. इसी बात को लेकर पति से विवाद होता रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया घरेलू विवाद प्रतीत होता है. मायकेवालों के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी़ इधर, रूबी की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही उसके मायकेवाले आक्रोशित हो उठे. मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की. वे वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. मृतका के मायकेवालों का कहना था कि रूबी का पति सुजीत कुमार उसे मारता-पीटता था. इतना ही नहीं पति सुजीत सहित ससुरालवालों पर रूबी की हत्या करके आत्महत्या का ढोंग रचने का आरोप लगाया. मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर रूबी को फांसी लगाकर जान से मारने का आरोप लगाया. मायकेवालों का

कहना था कि मामले में पुलिस ससुरालवालों के खिलाफ एफआइआर नहीं दर्ज कर रही है. रामकृष्ण नगर थाने में मामला दर्ज होने की जानकारी के बाद जाम खत्म हुआ.

सोने की चेन के लिए विवाहिता की हत्या

मसौढ़ी : सोने की एक चेन की खातिर ससुरालवालों ने 32 वर्षीया विवाहिता को जहर देकर मार डाला और शव को कादिरगंज थाना के हसनपुरा गांव के बधार में फेंक दिया. विवाहिता के पिता जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी के महमदा ग्रामवासी सियाराम यादव द्वारा बीते मंगलवार की देर रात दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची कादिरगंज पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.

बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में सियाराम यादव ने विवाहिता के पति जहानाबाद जिला के पाली थाना के मिल्कीपर ग्रामवासी नवल यादव, सास लालमुनी देवी व ससुर कपिल यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .फिलहाल सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक सियाराम यादव ने अपनी पुत्री सिंपी कुमारी की शादी दस वर्ष पूर्व नवल यादव के साथ की थी. कुछ साल बाद उसे दो पुत्रियां भी हुईं .आरोप है कि सोने की एक चेन की खातिर ससुरालवाले अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. इसी बीच बीते मंगलवार को ससुरालवालों ने उसे जहर खिला कर मार डाला व शव को रात में कादिरगंज थाना के हसनपुरा बधार स्थित पुल के नीचे फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें