Advertisement
महिला की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव, पास में जिंदा मिली बच्ची
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. साथ ही उसकी एक वर्षीय बच्ची को भी उसी झाड़ी में फेंक दिया गया. सोमवार को सुभाष चौक बाइपास के पास झाड़ी में लोगों ने महिला के शव देखा. शव के पास ही उसकी एक साल की […]
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. साथ ही उसकी एक वर्षीय बच्ची को भी उसी झाड़ी में फेंक दिया गया. सोमवार को सुभाष चौक बाइपास के पास झाड़ी में लोगों ने महिला के शव देखा. शव के पास ही उसकी एक साल की बच्ची जीवित पायी गयी. इसकी सूचना मिलते ही वहां पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी.
इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा निवासी राजेंद्र मोची की पुत्री चमचम देवी (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतका के पिता राजेंद्र सोनी ने बताया कि चमचम देवी रविवार की शाम अपनी एक वर्षीय पुत्री के साथ बाजार जाने के लिए निकली थी. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. सोमवार की सुबह पुलिस ने फोन कर उन्हें एक शव मिलने की जानकारी दी.
उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगता है कि युवती की हत्या गला दबा कर की गयी है और शव को छुपाने के लिए सुभाष चौक बाइपास की झाड़ी में फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि मृत युवती की मां चुन्नी देवी ने अपने बयान में दो लोगों को नामजद किया है, जिसमें पसपुरा के ही कुंदन मोची और दिनेश मोची शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनेश मोची को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement