Advertisement
झारखंड की सीमा पर नक्सली हमला, 12 वाहनों को फूंका
औरंगाबाद : जिले की सीमा के करीब झारखंड के पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र की सरैया पंचायत स्थित पिठौरा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक अर्थमूवर, 10 ट्रैक्टर व एक बाइक को नक्सलियों ने फूंक दिया. घटना गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की बतायी जाती है. पिठौरा झारखंड का हिस्सा व […]
औरंगाबाद : जिले की सीमा के करीब झारखंड के पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र की सरैया पंचायत स्थित पिठौरा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक अर्थमूवर, 10 ट्रैक्टर व एक बाइक को नक्सलियों ने फूंक दिया. घटना गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की बतायी जाती है. पिठौरा झारखंड का हिस्सा व औरंगाबाद जिले के करीब बसा है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हथियारबंद दस्ता गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंचा और काम कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नारा लगाते हुए वापस चले गये. इस दौरान उन्होंने एक जेसीबी (अर्थमूवर), 10 ट्रैक्टर व एक बाइक को केरोसिन व पेट्रोल छिड़क कर जला डाला.
जानकारी के अनुसार, पिठौरा गांव में औरंगाबाद जिले के नवीननगर के ही ठेकेदार रामवृक्ष सिंह काम करा रहे हैं. इस घटना की पुष्टि करते हुए औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि घटनास्थल औरंगाबाद जिले में नहीं है, बल्कि झारखंड के पलामू में है. इसके बावजूद औरंगाबाद जिले में नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. उधर, पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि ठेकेदार को कहा गया था कि यदि सुरक्षा की जरूरत हो, तो उसके बारे में जानकारी दें. आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. लेकिन, ठेकेदार द्वारा सुरक्षा की मांग नहीं की गयी. इस घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. औरंगाबाद पुलिस से भी संपर्क साधा गया है.
"50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार : सासाराम. पीर मजार के पास से गुरुवार को औरंगाबाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 50 हजार के इनामी हार्डकोर नक्सली सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया नक्सली औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था.
औरंगाबाद के एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुनील दाउदनगर थाना क्षेत्र के खुदवा-पिसाय गांव के एक ठेकेदार सुशील पांडेय सहित छह लोगों की हत्या का मुख्य आरोपित है. आरोप है कि नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगा कर ठेकेदार के वाहन को उड़ा दिया. इसमें ठेकेदार सहित छह लोग सवार थे और उनकी मौत हो गयी. इसके अलावा सुनील कई अन्य नक्सली वारदात में भी संलिप्त रहा है. एसपी ने बताया कि सुनील के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था. उसकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. अभी और नक्सलियों के गिरफ्तार होने की संभावना है. गौरतलब है कि सुनील की गिरफ्तारी मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर हुई.
हथियार समेत दो नक्सली धराये : कटोरिया (बांका). आनंदपुर ओपी के हरदिया-पड़रिया जंगल से बुधवार की रात एसटीएफ पटना व स्थानीय पुलिस की छापामारी में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किये गये. नक्सलियों के पास से एक रायफल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से आनंदपुर ओपी पुलिस अभी परहेज कर रही है. आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी पुलिस द्वारा सत्यापन, गहन जांच-पड़ताल व पूछताछ का काम चल रहा है. चर्चा है कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गये मोस्ट वांटेड इनामी नक्सली सह एरिया कमांडर मंटु खैरा का नजदीकी साथी है.
गत 21 फरवरी को हरदिया-पड़रिया जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एरिया कमांडर मंटु खैरा मारा गया था. जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये थे. करीब दो सप्ताह पहले फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से मंटु खैरा के भाई यशवंत खैरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement