11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के तार से टकराये बसयात्री, दो मरे

आरा. भोजपुर के कृष्णगढ़ थाने के जगतपुर गांव के पास एक बस की छत पर बैठे यात्री 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से टकरा गये, जिससे मौके पर ही एक महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी.जानकारी के अनुसार, महुली […]

आरा.

भोजपुर के कृष्णगढ़ थाने के जगतपुर गांव के पास एक बस की छत पर बैठे यात्री 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से टकरा गये, जिससे मौके पर ही एक महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी.जानकारी के अनुसार, महुली घाट से आरा की तरफ बस आ रही थी. जगतपुर गांव के पास बस की छत पर बैठे लोगों से किराया वसूलने के दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में दर्जन भर यात्री आ गये. इससे ख्वासपुर बाबू के डेरा गांव निवासी स्व राम लाल यादव के पुत्र उमेश यादव और जगतपुर पकड़ी गांव निवासी श्रीभगवान महतो की पत्नी कलावती देवी की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की सहयोग से घायलों को सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. वहीं, मृतकों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बसचालक ने बस में करेंट आने के बाद बस को चाट (गड्ढा) में उतार कई लोगों की जान बचायी. हालांकि बस पर सवार कई लोग कूद पड़े, जिससे जख्मी हो गये.

जख्मी लोग : मंनजी चौधरी, सुरेश चौधरी (दोनों सोहरा), परशुराम सिंह (कुदरिया), उमेश तिवारी (छपरा), लाल बिहारी यादव और उनकी पत्नी गुड़िया देवी (परशुराम पुर), संझारी देवी (जगतपुर), जनार्दन चौधरी की पत्नी सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें