Advertisement
कोचिंग में अश्लील हरकत, बर्थडे के नाम पर घर बुला किया दुष्कर्म
पटना : एक कोचिंग संचालक ने गुरु और शिष्या की मर्यादा को तार-तार कर दिया. सिपारा के इंद्रपुरी में पटना एजुकेशन कोचिंग के संचालक अमित कुमार गुप्ता को उसके ही कोचिंग में पढ़नेवाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. छात्रा के पिता ने घटना की जानकारी एसएसपी मनु महाराज […]
पटना : एक कोचिंग संचालक ने गुरु और शिष्या की मर्यादा को तार-तार कर दिया. सिपारा के इंद्रपुरी में पटना एजुकेशन कोचिंग के संचालक अमित कुमार गुप्ता को उसके ही कोचिंग में पढ़नेवाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. छात्रा के पिता ने घटना की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को शुक्रवार को करीब एक बजे दिन में दी और तीन बजे ही संचालक को जक्कनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जक्कनपुर थाने में छात्रा के बयान पर संचालक के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता को पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है.
दो घंटे के अंदर गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा ने मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी के लिए अगस्त, 2016 में पटना एजुकेशन कोचिंग में नामांकन लिया था. कुछ दिन तो ठीक चला, लेकिन संचालक की नीयत खराब थी. सरस्वती पूजा के दिन उसने कोचिंग में काम होने की जानकारी देकर छात्रा को पहले ही बुला लिया और प्रसाद काटने की जिम्मेवारी दे दी. उस समय कोचिंग में कोई नहीं था. इसी बीच संचालक ने पहले अश्लील हरकत की और फिर उसकी फोटो ले ली. इसके बाद वह जब सरस्वती पूजा के बाद कोचिंग गयी, तो संचालक ने फोटो दिखा कर कहा कि उक्त फोटो को वह नेट पर अपलोड कर देगा, जिससे तुम्हारी बदनामी होगी और तुम्हारे माता-पिता को भी दिखा दूंगा. इसके बाद छात्रा काफी डर गयी और इसी डर का फायदा उठा कर संचालक ने उसके साथ जनवरी से मार्च तक कई बार अकेले में होने पर अश्लील हरकत की और फोटो दिखा कर किसी को नहीं बताने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. संचालक की हिम्मत बढ़ती गयी और छात्रा ने बदनामी के कारण अपने परिजनों को जानकारी नहीं दी.
अश्लील हरकत की और एक दवा पिला दी
इसी बीच छात्रा के परिजन उसकी नानी के पेंशन का काम कराने के लिए बाहर चले गये और इसकी जानकारी संचालक हो गयी. 19 फरवरी को आरोपित छात्रा को उसके घर से ले आया और यह जानकारी दी कि घर में बर्थडे है. छात्रा उसके साथ जयप्रकाश नगर स्थित आवास पर आ गयी, जहां संचालक ने कमरे में बंद कर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद फिर फोटो दिखा कर डरा दिया. छात्रा जब 20 फरवरी को फिर से कोचिंग गयी, तो संचालक ने उसके साथ अश्लील हरकत की और फिर उसे एक दवा पिला दी. उसी दिन छात्रा के माता-पिता भी चले आये, लेकिन छात्रा ने यह बात नहीं बतायी.
दवा के कारण छात्रा को ब्लीडिंग होने लगी और उसकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी. इसकी जानकारी उसकी मां को मार्च महीने में हुई. लेकिन छात्रा ने फिर भी जानकारी नहीं दी. इसी बीच छह अप्रैल को छात्रा ने सारी बात बता दी. इसके बाद उसके पिता शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे और लिखित शिकायत दी. एसएसपी के आदेश के बाद मात्र दो घंटे में कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोचिंग में पढ़नेवाली युवती को उसके दोस्त ने पहले, तो फोन पर अश्लील मैसेज भेजा. फिर फेसबुक पर अश्लील वीडियो डाल ब्लैकमेल करने लगा. इससे परेशान युवती ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि पहले लड़के से दोस्ती थी. बाद में वह दोस्ती के नाम पर फायदा उठाने की कोशिश करने लगा. वह सरहसा का रहनेवाला है. जब इसका विरोध किया, तो वह फोन पर अश्लील मैसेज और विडियो भेज तंग करने लगा. इस पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने लड़के को फोन कर कार्यालय आने की बात कही.
प्रमिला कुमारी ने बताया कि वह युवती को अश्लील मैसेज भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था, ताकि युवती उसकी बातों को मान ले. युवती की शिकायत पर लड़के को शनिवार को कार्यालय बुलाया गया है. साथ ही लड़के को चेतावनी दी गयी है कि यदि दोबारा किसी तरह से युवती के मोबाइल फोन या फेसबुक अकाउंट पर धमकी दी जाती है, तो थाने में एफआइआर दर्ज किया जायेगा. साथ ही लड़के को फोन के सारे डिटेल कार्यालय लेकर आने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement