गोपालगंज : शहर के प्रमुख जूता कारोबारी खुशी शू सेंटर के मालिक मनोज साह को अपराधियों ने घर जाने के दौरान वीएम फील्ड के गेट के पास गोली मार दी. गोली चलते ही अफरातफरी मच गयी. लोग घरों में छुप गये. उधर अपरापधी बुलेट मोटरसइकिल से घटना को अंजाम देने के बाद फिल्मी स्टाइल में भाग निकले. बाद में लोगों ने घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.