पटना के एक 95 वर्षीय बुजुर्ग के बढ़े हुए प्रोस्टेट ग्लैंड का सफल ऑपरेशन शहर के प्रतिष्ठित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में किया गया. वह पिछले कई दिनों से पेशाब रुकने की समस्या से परेशान थे. उन्हें बार-बार यूरिन रिटेंशन हो रहा था और पेशाब के रास्ते में असहनीय दर्द भी महसूस हो रहा था. अधिक उम्र होने के कारण शरीर की रिकवरी क्षमता कम थी और हार्ट, लंग्स और किडनी के फंक्शन पर भी इसका सीधा असर पड़ने की संभावना थी. बावजूद इसके वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट और हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कुमार राजेश रंजन ने मरीज की सफल सर्जरी की. करीब डेढ़ घंटे चली इस जटिल सर्जरी के बाद अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

आसान नहीं था ऑपरेशन: डॉ. कुमार राजेश रंजन
डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि “इस उम्र में ऑपरेशन करना आसान नहीं होता, लेकिन आधुनिक तकनीक और मरीज की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण सर्जरी सफल रही. हमने मरीज की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लेटेस्ट एंडोस्कोपिक तकनीक का उपयोग किया, जिससे ब्लड लॉस बहुत कम हुआ और रिकवरी तेज रही.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या आम
डॉ. रंजन ने यह भी बताया कि प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने की समस्या 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों में आम है, लेकिन 90 वर्ष से अधिक उम्र में सर्जरी कर पाना बहुत दुर्लभ है. आमतौर पर ऐसे मरीजों में हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी कॉमर्बिड कंडीशन होती हैं, जिससे सर्जरी का खतरा बढ़ जाता है.

