किशनगंज: शहर की महिला थाना पुलिस ने रविवार देर शाम सूचना पर खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर एक नाबालिग सहित देह व्यापार के धंधे में लिप्त दो युवतियों व ग्राहक आशिफ को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इस मामले में नौ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बरामद युवतियों में एक सीतामढ़ी के सुरसंड की है. युवती के पिता चिकित्सक हैं, जबकि दूसरी पश्चिम बंगाल के चाकुलिया की है.
क्या है मामला : एसपी ने बताया कि रेड लाइट एरिया से बरामद नाबालिग युवती सीतामढ़ी जिले के चांदपट्टी सुरसंड के एक सभ्रांत परिवार की है. उसके पिता चिकित्सक हैं. विगत दिनों युवती के पिता ने शिवचंद पंडित की हत्या कर दी . इस मामले में उसके पिता के साथ-साथ उसकी मां, दादा को जेल भेज दिया गया था.
युवती अपने दो छोटे भाइयों के साथ घर में अकेली रह गयी थी. उसकी इसी विवशता का फायदा उठाते हुए गांव के ही जियाउर्रहमान ने प्यार का झांसा देकर बेगूसराय ले गया. वहां आरोपी ने युवती का सौदा 7 लाख 90 हजार में कर दिया. छह माह तक धंधा करने के बाद जब बेगूसराय पुलिस ने सख्ती बरतना प्रारंभ किया, तो वह बेगूसराय के दलाल पप्पू खलीफा के साथ भाग कर पूर्णिया गुलाब बाग रेड लाइट एरिया पहुंच गयी. वहां कुछ दिन गुजारने के बाद वह 30 जनवरी को किशनगंज रेड लाइट एरिया पहुंची थी.