Advertisement
उत्तर पुस्तिका घोटाला मामला : मंगलवार को भेजा जायेगा सीसीटीवी फुटेज
पटना : कोतवाली थाने में दर्ज साढ़े आठ करोड़ की उत्तर पुस्तिका घोटाले के आरोपित दिवाकर प्रसाद को तीसरे तल्ले की गैलरी से फेंकने के मामले में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को जांच के लिए मंगलवार को एफएसएल भेजा जायेगा. कोर्ट के बंद रहने के कारण उसे सील कर थाने में ही रखा गया […]
पटना : कोतवाली थाने में दर्ज साढ़े आठ करोड़ की उत्तर पुस्तिका घोटाले के आरोपित दिवाकर प्रसाद को तीसरे तल्ले की गैलरी से फेंकने के मामले में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को जांच के लिए मंगलवार को एफएसएल भेजा जायेगा. कोर्ट के बंद रहने के कारण उसे सील कर थाने में ही रखा गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस उस वीडियो फुटेज को इसलिए एफएसएल भेज रही है. ताकि, इसकी जानकारी मिल सके कि उसमें कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गयी थी.
पुलिस को नीचे छोड़ने के लिए आया था उनका बेटा : पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध पाये गये हैं. जिसके कारण कुछ बिंदु पर शक है और सत्यापन के लिए ही एफएसएल भेजा जा रहा है. अभी तक उक्त वीडियो फुटेज में ऐसी कोई तसवीर सामने नहीं आयी है. जिसमें पुलिस की ओर से दिवाकर प्रसाद को तीसरे तल्ले की गैलरी से फेंकने की बात हो. तसवीर में यहां तक आयी है कि पुलिस को नीचे छोड़ने के लिए उनका बेटा आया था. बहादुरपुर थानाध्यक्ष आेम प्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में यह स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों को छोड़ने के लिए खुद उनका बेटा आया है और माहौल भी सामान्य है. अगर पुलिस उनके पिता को छत से फेंक देती, तो क्या फिर बेटा उन सभी को नीचे छोड़ने आता और स्थिति उस समय की सामान्य रहती?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement