मुजफ्फरपुर : फर्जी कागजात के सहारे सेना में भर्ती होने पहुंचे तीन युवाओं को सेना के अिधकारियों ने पकड़ लिया. ये पूर्वी चंपारण के लोहियार, गोविंदगंज व राजेपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये गये हैं. इन सभी से मंगलवार की देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी. सेना अिधकारियों ने इनके प्रमाणपत्र जब्त कर लिये हैं. अिधकारियों ने कहा कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए इनके िखलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन्हें िहदायत देकर छोड़ दिया जायेगा.दस दिवसीय सेना भर्ती के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण के युवा अपना दम-खम दिखा रहे थे.
इसी दौरान प्रमाणपत्र जांच के दौरान तीन युवाओं पर शक हुआ और जब जांच की गयी, तो पता चला कि उनके प्रमाणपत्र जाली हैं. उनकी उम्रज्यादा हो गयी है, उन्होंने सेना में भर्ती होने के िलए अपनी उम्र कम करने का प्रमाण पत्र बनाया है.इन लोगों ने इंटर मीिडएट व मैिट्रक की मार्कशीट फर्जी तरीके से बनायी थी. इसमें इन लोगों ने वही पता िलख रखा था, जो इनकी ओरिजनल मार्कशीट पर दर्ज है. इन लोगों ने मार्कशीट पर अपना नाम भी बदल िलया था. तीनों युवक क्रमश: लोहियार, गोविंदगंज व राजेपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इन्होंने अपने नाम क्रमश: कुशाल कुमार, अिवनाश कुमार िसंह व सत्यम कुमार रख िलया था. इसी नाम से इन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनाये थे.