22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से सटे ग्रामीण इलाके में अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, कई गिरफ्तार

मनेर : रविवार को पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर मनेर थाना परिसर में शराब का कारोबार बंद कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणोंकी बैठक हुई. बैठक में आये पटना पश्चिम सिटी एसपी रवींद्र कुमार व दानापुर एएसपी राजेश कुमार ने लोगों के साथ शराबमुक्त मनेर बनाने को लेकर चर्चा करते हुए […]

मनेर : रविवार को पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर मनेर थाना परिसर में शराब का कारोबार बंद कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणोंकी बैठक हुई. बैठक में आये पटना पश्चिम सिटी एसपी रवींद्र कुमार व दानापुर एएसपी राजेश कुमार ने लोगों के साथ शराबमुक्त मनेर बनाने को लेकर चर्चा करते हुए लोगों का विचार जाना. इस दौरान सिटी एसपी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद भी मनेर में शराब का कारोबार चल रहा है.

इसे रोकने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है. सभी के सहयोग से ही मनेर में शराबबंदी सफल होगी. उन्होंने कहा कि पंचायतों में शराब बनायी व बेची जाने के बारे में सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देनेवाले मनेर प्रखंड की पंचायतों में नियुक्त दफादारों व चौकीदारों को सस्पेंड किया जायेगा. वहीं, सराय मुसहरी से आये दर्जनों महादलित परिवार के लोगों ने पुलिस से कहा कि हमलोग शराब बनाना व बेचना बंद कर देंगे, लेकिन सरकार व पुलिस हमलोगों को रोजगार दे. बैठक में मौजूद मनेर बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने महादलित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सभी लोगों को रोजगार के साथ ही साथ खाने के लिए अनाज भी उपलब्ध कराया जायेगा.

पांच भट्ठियां ध्वस्त, छह धराये

बाढ़ पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान चला कर टाल क्षेत्र में संचालित हो रही शराब की पांच शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित छह धंधेबाज गिरफ्तार किये गये हैं, जबकि मौके पर 20 लीटर गुड़ से बनी शराब बरामद की गयी. इस मुहिम में काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. पुलिस ने फतेहचंद गांव में शगुनी देवी को गिरफ्तार किया है, वहीं शाह सलेमपुर गांव में सत्येंद्र चौधरी, शिवजी कुमार, गणेश चौधरी, हेमंती देवी तथा फुलवती देवी को गिरफ्तार किया गया. जलगोविंद टाल के बगीचे में शराब बनाने के अड्डे को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया .

छापेमारी, चार गिरफ्तार

आबकारी विभाग और बिक्रम पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर गंगाचक, सुंदरपुर,चिहुंटा,आजाद नगर , बेनीबिगहा आदि गांवों के मुसहरी में रविवार को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में महुआ की शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किये. इस सिलसिले में आबकारी विभाग चार लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गया.

कई भट्ठियां ध्वस्त, नौ पकड़ाये

पांचवें दिन रविवार को भी बिहटा में पुलिस टीम ने कई भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए हजारों लीटर जावा महुआ शराब को नाले में बहाया. वहीं, शराब बनाते , बेचते और पीते नौ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. भारी मात्रा में किशमिश बरामद :मसौढ़ी. रविवार को धनरूआ पुलिस ने दो गांवों कैली और शिबूचक में छापेमारी कर शराब के खिलाफ अभियान चला कर कई भट्ठियों को ध्वस्त कर मौके से शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में ड्रम में गलाई जा रही किशमिश बरामद की.

पुलिस ने ध्वस्त की शराब की आठ भट्ठियां

दानापुर.आइजी के सख्त निर्देश के बाद शराब कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर जहां शराब की आठ भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया, वहीं तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें