17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आगजनी कर रोका रास्ता, किया हंगामा

पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट के समीप रविवार की दोपहर बाइक की टक्कर से दस वर्षीय विकास कुमार जख्मी हो गया. स्लम बस्ती में रहने वाले विकास के पिता राजू कुमार के साथ बाइक चालक धानु कुमार की बहस हो गयी. इसी विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की नौबत हाथापाई तक […]

पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट के समीप रविवार की दोपहर बाइक की टक्कर से दस वर्षीय विकास कुमार जख्मी हो गया. स्लम बस्ती में रहने वाले विकास के पिता राजू कुमार के साथ बाइक चालक धानु कुमार की बहस हो गयी. इसी विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी, जिसको देख स्लम बस्ती के लोग जुट गये और धानु के साथ मारपीट की. इससे उसे कान में चोट आयी. इसके बाद धानु दोस्तों को बुला कर लाया और स्लम बस्ती के लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद बस्ती के लोग नाला का कचरा फेंकने के साथ मारपीट करने आये लोगों पर पथराव करने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. जाम की वजह से उस मार्ग पर चलने वाले वाहनों का परिचालन भी लगभग एक घंटे तक बाधित रहा.
स्लम बस्ती के लोगों की कार्रवाई के बाद धानु के परिजनों व दोस्तों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बस्ती के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर टायर जला कर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम किये लोगों का कहना है कि बस्ती के लोग आती-जाती महिलाओं से फब्तियां कसते हैं, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी. जाम की सूचना पाकर मौके पर सुल्तानगंज थाना पुलिस पहुंची.
जहां पुलिस से भी कहासुनी हुई. हालांकि, लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सुल्तानगंज पुलिस ने सड़क जाम हटवाया. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित धानु की ओर से लिखित दिया गया है. इधर, स्लम बस्ती की महिलाएं भी थाना पर पहुंची और दोषी पर कार्रवाई की मांग की. शांति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें