पटना : बिहार की राजधानी पटनामें महिला हेल्पलाइन में दो अलग-अलग मामले में प्रताड़ना की शिकार हुई महिलाओं ने न्याय की मांग की है. एक ने दहेज प्रताड़ना के खिलाफ, तो दूसरे ने साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया है. विक्रम निवासी नेहा (परिवर्तित नाम) ने बताया कि शादी के दो वर्ष हुए हैं, लेकिन ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं. अक्सर दहेज की मांगाें को लेकर मारपीट की जाती है. यहां तक की मुझे बीते एक वर्ष से ससुराल में बंद कर दिया गया था.
किसी प्रकार परिवार वालों को सूचना देकर निकल पायी हूं. ऐसे में अब ससुराल नहीं जाना चाहती हूं. वहीं, कॉलेज गोइंग एक छात्रा ने अपने दोस्त के साथ जब शादी करने से इनकार किया, तो उसके साथ बनाये वीडियो काे वायरल कर देने की धमकी देने लगा.
इससे तंग छात्रा ने महिला हेल्पलपाइन में शिकायत दर्ज करायी है. उसमें छात्रा ने बताया कि कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद यह लगातार शादी करने का दबाव बनाने लगा, जबकि मेरी सिर्फ दोस्ती है. उससे मैं शादी नहीं करना चाहती हूं. उसने चोरी- छुपे कुछ वीडियो बना लिया है. जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है. दोनों मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़के को बुलाया गया. इस पर लड़के से वीडियो और उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया.
साथ ही उससे यह भी कहा गया कि यदि किसी भी तरह की वीडियो वायरल होगा, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करा कर साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा. वहीं, दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला हेल्पलाइन की ओर से अपोजिट पार्टी को बुलाया गया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई आगे बढ़ेगी.
