21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पटना में भी बुलेट ट्रेन! पांच घंटे में पूरा होगा दिल्ली तक का सफर

पटना: अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो दिल्ली से पटना के बीच भी बुलेट ट्रेन दौड़ती नजर आयेगी. रेल मंत्रालय ने राज्य सरकारों के परामर्श से उच्च गति वाली यात्री ट्रेनें चलाने के उद्देश्य से फिजिबिलिटी स्टडी करने के लिए जिन सात गलियारों का चयन किया है, उसमें दिल्ली-आगरा-लखनऊ- वाराणसी- पटना (991 किमी) गलियारा भी शामिल […]

पटना: अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो दिल्ली से पटना के बीच भी बुलेट ट्रेन दौड़ती नजर आयेगी. रेल मंत्रालय ने राज्य सरकारों के परामर्श से उच्च गति वाली यात्री ट्रेनें चलाने के उद्देश्य से फिजिबिलिटी स्टडी करने के लिए जिन सात गलियारों का चयन किया है, उसमें दिल्ली-आगरा-लखनऊ- वाराणसी- पटना (991 किमी) गलियारा भी शामिल है. रेल राज्य मंत्री कोटला जय सूर्य प्रकाश रेड्डी ने शुक्रवार को राज्यसभा में जब जानकारी दी तो पटना के लोगों की उम्मीद जगी.

उन्होंने बताया कि पुणे-मुंबई-अहमदाबाद के 650 किमी लंबे गलियारे का व्यवहार्यता अध्ययन पूरा हो गया है और रेल मंत्रलय ने सलाहकार द्वारा पेश अंतिम रिपोर्ट भी स्वीकार कर ली है. अन्य छह गलियारे दिल्ली-आगरा-लखनऊ-वाराणसी- पटना (991 किमी), हावड़ा-हल्दिया (135 किमी), हैदराबाद-दोर्णाकल-विजयवाड़ा-चेन्नई (664 किमी), चेन्नई-बेंगलूर-कोयंबतूर-एर्नाकुलम-तिरुवनंतपुरम (850 किमी), दिल्ली-जयपुर-अजमेर-जोधपुर (591 किमी) और दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर (450 किमी) हैं.

सात घंटे की होगी बचत
दिल्ली-आगरा-लखनऊ-वाराणसी-पटना कोरिडोर 991 किलोमीटर लंबा है. फिलहाल राजधानी एक्सप्रेस से पटना से दिल्ली जाने में 12.10 घंटा लगता है, जो अन्य ट्रेनों की तुलना में सबसे कम समय लेती है. यदि 200 किलोमीटर की रफ्तार से भी बुलेट ट्रेन चलती है, तो पटना से दिल्ली पहुंचने में पांच घंटे से भी कम समय लगेगा. ऐसे में करीब सात घंटे का समय बचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें