16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार की जेलों में अब होगी तिहाड़ जैसी SECURITY, कैदियों की ऐशोआराम की जिंदगी होगी खत्म

Bihar News: बिहार सरकार राज्य की जेलों की सुरक्षा कड़ी करने के लिए बड़ा कदम उठा रही है. अब सभी जेलों में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि कैदियों की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सके और अंदर की अनुशासनहीनता पर पूरी तरह रोक लग सके.

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य की सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब दिल्ली के तिहाड़ जेल और हिमाचल मॉडल की तरह बिहार की जेलों के हर वार्ड में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपए की स्वीकृति दी गई है. इस पूरे प्रोजेक्ट का मकसद कैदियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखना और जेल के अंदर होने वाली मनमानी पर पूरी तरह रोक लगाना है.

जेलों में अब कैदियों की ऐशोआराम की जिंदगी खत्म होगी

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की जेलों में अब कैदियों की ऐशोआराम की जिंदगी खत्म होगी. हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी, जिससे सुरक्षा के साथ अनुशासन भी पहले से ज्यादा मजबूत होगा. फिलहाल पटना के बेउर जेल में करीब 50 कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन नए सिस्टम के बाद यह संख्या कई गुना बढ़ जाएगी.

सेंट्रल जेलों में 350 से 400 कैमरे लगाए जाएंगे

योजना के अनुसार राज्य की आठों सेंट्रल जेलों में 350 से 400 कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं मंडल और उप-मंडल कारा में 75 से 100 कैमरे लगेंगे. हर जेल में एक या दो कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जहां बड़े मॉनिटर पर लगातार लाइव फुटेज देखी जाएगी. इसके लिए अलग से प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती भी होगी.

बेल्ट्रॉन ने तैयार किया है प्रस्ताव

बजट में कैमरों के रखरखाव, संचालन और आवश्यक मैनपावर की लागत भी शामिल की गई है. साथ ही परामर्श शुल्क, आकस्मिक खर्च और बेल्ट्रॉन का मार्जिन भी परियोजना का हिस्सा है. पूरा प्रस्ताव बेल्ट्रॉन ने तैयार किया है, जो इस प्रोजेक्ट को तकनीकी रूप से भी सपोर्ट करेगा.

नए कैमरा नेटवर्क से जेलों में सुरक्षा खामियों पर लगाम लगेगी, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण होगा और कैदियों की हर हरकत रिकॉर्ड में रहेगी. सरकार का मानना है कि इससे जेल प्रशासन की कार्य क्षमता बढ़ेगी और कानून-व्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी.

Thumb 004 13
Bihar news: बिहार की जेलों में अब होगी तिहाड़ जैसी security, कैदियों की ऐशोआराम की जिंदगी होगी खत्म 3

Also Read: Bihar News: पटना के इन 12 इलाकों में 6 दिसंबर को चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel