23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: शिक्षक नियुक्ति नियमावली तैयार, 22 से 65 तक की उम्र मान्य

पटना: विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर ली है. सरकार ने बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए इसके लिए 22 से 65 साल तक के अभ्यíथयों को आवेदन देने का हकदार माना है. साथ ही 1991 से पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर के अंक में […]

पटना: विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर ली है. सरकार ने बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए इसके लिए 22 से 65 साल तक के अभ्यíथयों को आवेदन देने का हकदार माना है.

साथ ही 1991 से पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर के अंक में पांच फीसदी की छूट दी जायेगी यानी अगर किसी ने स्नातकोत्तर में 50 फीसदी अंक प्राप्त किया हो और 1991 से पहले पीएचडी किया हो, तो वह आवेदन कर सकेगा. चयन समिति में संबंधित विषय के तीन एक्सपर्ट के अलावा बीपीएससी के एक सदस्य भी होंगे. नियुक्ति के लिए 100 अंकों का मानक तय किया गया है. इसमें 15 अंक इंटरव्यू के लिए होंगे, जबकि 85 फीसदी अंक एकेडमिक कैरियर के लिए निर्धारित हैं. इसके अलावा 2009 में यूजीसी द्वारा निर्धारित 10 मानकों में छह को भी पूरा करनेवाले पीएचडी डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकेगी. लेकिन, बेट क्वालिफाइ करनेवाले अभ्यर्थी मान्य नहीं होंगे. उन्हें नेट क्वालिफाइ होना आवश्यक होगा.

नौ विवि ने ही भेजीं रिक्तियां : अब तक नौ विवि ने विषयवार रिक्तियां भेजी हैं. विभाग को जेपी विवि की रिक्तियों का अब भी इंतजार है. विभाग को कुल चार हजार रिक्तियां आने का अनुमान है. इस पर ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.

विश्वविद्यालय रिक्तियां

पटना विवि 425

मगध विवि 1400

वीकेएस, आरा 548

बीएन मंडल, मधेपुरा 795

केएसडीएस, दरभंगा 168

तिलका मांझी, भागलपुर 619

एलएनएम, दरभंगा 690

बीआरए बिहार, मुज 759

अरबी-फारसी विवि, पटना 42

विवि शिक्षक नियुक्ति

नियमावली तैयार, मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग को भेजा गया

चयन समिति में तीन एक्सपर्ट व बीपीएससी के एक मेंबर

1991 से पहले पीएचडी करने वालों को मिलेगी पांच } की छूट

बेट पास अभ्यर्थी अमान्य

आगे क्या

कार्मिक विभाग परिनियम को जल्द ही कैबिनेट के पास भेजेगा.

कैबिनेट की मंजूरी के बाद आगामी सत्र में विधानमंडल से इसे पास कराया जायेगा.

इसके बाद बीपीएससी विज्ञापन निकालेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें