मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को मुबारकचक चकहासिम गांव में छापेमारी कर हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर का नाम मो नसरुल्लाह उर्फ नौशा है. उसके पास से 289 अर्धनिर्मित पिस्टल, 202 मैगजीन, 298 बैरल, 145 स्लाइड, 153 पिस्टल ग्रीप, दो मोबाइल, 10 सिम व एक लाख दो हजार 850 रुपये बरामद किया गया.
मुफस्सिल थाना पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने मुबारकचक चकहासिम गांव निवासी मो नसरुल्लाह उर्फ नौशा के घर संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस ने वहां से नाइन एमएम का 141 एवं 7.6/55 एमएम का 148 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद हुआ.
साथ ही मैगजीन, बैरल व अन्य सामान्य एवं 1 लाख दो हजार 850 रुपये बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए इतनी भारी मात्रा में हथियारों को एकत्रित किया गया था, जिसे एसेंबल कर डिलिवरी करने की तैयारी चल रही थी.