झाझा:पेरगाहा के रांगाकाला गांव में नक्सलियों ने एक दंपति की हत्या कर दी है. घटना रविवार रात की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 20 से 25 आधुनिकहथियार से लैस नक्सली गांव में आये. उन्होंने ज्ञानी यादव के घर पर धावा बोल दिया और उसे घसीटकर ले जाने लगे. जब उसकी पत्नी ने उनका विरोध किया तो नक्सलियों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
थाना प्रभारी सुमित कुमार ने आज बताया कि करीब 12 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पुलिस की वर्दीधारी करीब 25 हथियारबंद माओवादियों ने ज्ञानी यादव के घर को घेर लिया तथा उसके घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. ज्ञानी पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. ज्ञानी यादव की पत्नी सिया देवी (35) उर्फ हुरो देवी के कुछ देर बाद दरवाजा खोलने पर माओवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी तथा और उनके पति को अगवा करके अपने साथ ले गये.
उन्होंने बताया कि यादव को करीब3किलोमीटर दूर ले जाकर माओवादियों ने उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी तथा उनके शव को वहीं छोड फरार हो गए. यादव कुछ दिनों पूर्व ही भाकपा माओवादी संगठन से अलग हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना में संलिप्त माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए झाझा के पुलिस उपाधीक्षक के के सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापामारी शुरु कर दी गयी है.
गांव में नक्सलीगतिविधिसे लोगों में दहशत का माहौल है. इस गांव में लगभग 40 के आसपास घर है जिसमें करीब 250 लोग रहते हैं.ज्ञानी यादव के परिजन से जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने पूछने की कोशिश की तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

