10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: अंतरज्योति बालिका विद्यालय में 80 छात्राओं की हुई एनीमिया जांच

पटना. रोटरी पटना मिडटाउन एवं सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुम्हरार स्थित अंतरज्योति बालिका विद्यालय में निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप सह एनीमिया जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया.

पटना. रोटरी पटना मिडटाउन एवं सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुम्हरार स्थित अंतरज्योति बालिका विद्यालय में निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप सह एनीमिया जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में विद्यालय की कुल 80 छात्राओं की एनीमिया जांच की गई. इसके साथ ही छात्राओं की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी जांच कर उनके समग्र स्वास्थ्य का आकलन किया गया.

शिविर में सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपस्थित रही, जिन्होंने छात्राओं की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया. जांच के दौरान जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन का स्तर कम पाया गया, उन्हें उचित खानपान, आयरन सप्लीमेंट और नियमित जांच की सलाह दी गई.

इस अवसर पर सवेरा कैंसर अस्पताल के चैयरमेन पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह ने छात्राओं को एनीमिया के लक्षण, इसके प्रमुख कारण तथा समय पर निदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में तेजी से शारीरिक विकास के कारण पोषण की आवश्यकता बढ़ जाती है, लेकिन सही आहार न मिलने से एनीमिया की समस्या आम हो जाती है. समय रहते जांच और उपचार से इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

वहीं, वरिष्ठ कैंसर सर्जन एवं सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. वी. पी. सिंह ने एनीमिया से जुड़ी गंभीर जटिलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लंबे समय तक एनीमिया बने रहने से शारीरिक कमजोरी, थकान, पढ़ाई में एकाग्रता की कमी के साथ-साथ भविष्य में कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. उन्होंने छात्राओं को संतुलित आहार, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन एवं प्रोटीन युक्त भोजन तथा नियमित स्वास्थ्य जांच को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी.

शिविर के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं. छात्राओं ने भी इस आयोजन को लाभकारी बताते हुए भविष्य में ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel