17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी लाइसेंस बनानेवाले 15 गिरफ्तार

आरा. जिला परिवहन कार्यालय एवं समाहरणालय स्थित वेडरों की दुकानों पर शनिवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने छापेमारी कर परिवहन कार्यालय के 15 कर्मियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में कई ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात के साथ- साथ 1 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. परिवहन कार्यालय […]

आरा.

जिला परिवहन कार्यालय एवं समाहरणालय स्थित वेडरों की दुकानों पर शनिवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने छापेमारी कर परिवहन कार्यालय के 15 कर्मियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में कई ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात के साथ- साथ 1 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. परिवहन कार्यालय से दो हजार स्मार्ट कार्ड बरामद किये गये हैं. इस मामले में 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता तथा एमवीआइ, परिवहन कार्यालय के दो कंप्यूटर ऑपरेटर तथा दो सहायक के विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाद में डीएम ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों की संलिप्तता सामने आयी है. फिर भी इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेवारी अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को सौंपी गयी है.

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि परिवहन कार्यालय के सहायक ने स्वीकार किया है कि प्रति स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से 100 रुपये वसूल किया जाता था. इनमें से जिला परिवहन पदाधिकारी को 60 रुपया, कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 रुपये दिया जाते थे, जबकि स्वयं 30 रुपया रखता था. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीटीओ, एमवीआइ, दो कंप्यूटर ऑपरेटर तथा दो सहायक सहित 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद जिलाधिकारी तथा एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें