पटना: फोर्ड हॉस्पिटल, पटना के डॉक्टरों की टीम ने गंभीर ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचा ली.समस्तीपुर निवासी रमेश प्रसाद (बदला हुआ नाम) अचानक ब्रेन हैमरेज के शिकार हो गए, जिसके बाद उनका बायां हाथ-पैर सुन्न पड़ गया. परिजन उन्हें समस्तीपुर रेलवे अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेलवे अस्पताल रेफर किया गया. वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर परिजन मरीज को फोर्ड हॉस्पिटल, पटना लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मरीज कोमा में जा चुके थे और सांस लेने की क्षमता भी बेहद कम हो गई थी.
विशेषज्ञों की टीम ने किया ऑपरेशन
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विशेषज्ञों की टीम न्यूरोसर्जन डॉ. धीरज कुमार ने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजीव कुमार, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. शिव शंकर और जनरल फिजिशियन डॉ. जयेश प्रसाद के नेतृत्व में मरीज की सर्जरी की गई. 4 घंटे चली इस जटिल सर्जरी में ब्रेन के अंदर हुए रक्तस्राव को नियंत्रित किया गया. खून का रिसाव रोकने के लिए ब्लीडिंग पॉइंट को फिक्स किया गया और ब्रेन की झिल्ली की ड्यूरोप्लास्टी की गई. प्रक्रिया के दौरान मरीज की खोपड़ी (बोन फ्लैप) को कोल्ड प्रिजर्वेटिव में सुरक्षित रखा गया ताकि बाद में उसे पुनः स्थापित किया जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इलाज के 15वें दिन मरीज को आया होश
सर्जरी के बाद मरीज को एक सप्ताह तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा और ट्रैक्टियोस्टोमी भी की गई. लगातार मॉनिटरिंग और गहन इलाज के 15वें दिन मरीज को होश आ गया. 20वें दिन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. मरीज की स्थिति स्थिर है और घर पर भी लगातार सुधार जारी है.न्यूरोसर्जन डॉ. धीरज कुमार के अनुसार मरीज की स्थिति अब खतरे से बाहर है और अगले 3–4 महीनों में वह सामान्य स्थिति में आ पाएंगे. फिलहाल वह अटेंडेंट की मदद से रोजमर्रा के काम करने में सक्षम भी हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Chunav: चुनावी बिगुल बजने से पहले ही नये क्षेत्र की तलाश में नेता, दे रहे भोज-भात

