आरा. मंडल कारा में एक बंदी ने ब्लेड से गरदन का नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बंदी द्वारा शौच के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही कारा प्रशासन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 11(4) में रह रहे बंदी सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव निवासी कृष्णा राय ने शौच के दौरान ब्लेड से गरदन तथा हाथ का नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलते ही कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा द्वारा उक्त बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मंडल कारा में कृष्णा राय के दो भाई लक्ष्मण राय तथा शत्रुघA राय भी मंडल कारा में है.
क्या कहते हैं कारा अधीक्षक
कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि कृष्णा राय ने मानसिक संतुलन खोते हुए बंदी द्वारा ब्लेड से नस काटा गया. उन्होंने कहा कि बंदी एक बार शौच कर आया था. दुबारा शौच करने गया था, जहां इस घटना को अंजाम दिया. घटना के समय उसके दोनों भाई चबूतरा पर बैठे थे. इसकी सूचना मिलते ही कारा प्रशासन द्वारा तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार स्थिति में सुधार हो रहा है.