पटना : जदयू विधायक दल की बैठक में आज नीतीश कुमार को नेता चुना गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 11:30 बजे से जदयू के विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा की गयी. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव समेत जदयू के सभी नवनिर्वाचित विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे.
अब उन्हें महागंठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जायेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. दोपहर तीन बजे बिहार विधानसभा के सभागार में महागंठबंधन के दलों जदयू-राजद-कांग्रेस के विधानमंडल दलों की संयुक्त बैठक होगी. इसमें भी जदयू के राष्ट्रीय नेता समेत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल होंगे.