21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: नेपाल से बिहार में घूस रहे थे 5 विदेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Bihar: भारत-नेपाल सीमा से नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने भारत में अवैध रूप से घुस रहे 5 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार विदेशी नागरिक , कनाडा, बोलीविया, उत्तरी सूडान और मोरक्कों के रहने वाले हैं.

Bihar, अररिया, मृगेंद मणि सिंह: नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने भारत नेपाल सीमा के निकट नेपाल भाग के मोरंग स्थित रानी जोगबनी सीमा चौकी से पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल, प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल, रानी के डीएसपी विकास खातीवाड़ा ने गुरुवार सुबह लगभग छह बजे नेपाल से भारत जा रहे इन लोगों को संदिग्ध लगने पर रोककर पूछताछ की. सशस्त्र पुलिस बल ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उन्होंने खुद को तीसरे देश का नागरिक बताया, लेकिन कोई भी दस्तावेज न दिखा पाने पर उन्हें रानी स्थित क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया.

मोरक्को, कनाडा समेत इन देशों के नागरिक हुए गिरफ्तार 

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में बोलीविया के 30 वर्षीय मिगुएल इम्बीसी, उत्तरी सूडान के 30 वर्षीय स्मान हमातदेउराही, मोरक्को के 28 वर्षीय मोहम्मद ब्राहिम अहमद, कनाडा के 30 वर्षीय मोहम्मद धापल और 28 वर्षीय मोहम्मद माजुप शामिल हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विदेशी नागरिकों के पास नहीं थे वैध दस्तावेज

पुलिस के अनुसार उनके पास वैध दस्तावेज तो नहीं मिले, लेकिन उनके पास नेपाली रुपये जरूर थे. बताया जा रहा है कि उनकी गतिविधियां पर्यटकों जैसी नहीं लग रही थी.आशंका है कि वे फरार अपराधी भी हो सकते हैं. उन्हें अब आवश्यक जांच व आगे की पूछताछ के लिए नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: सत्ता की चाबी भी रामविलास पासवान को नहीं बना सका किंगमेकर, इस जिद्द से लगा बिहार में राष्ट्रपति शासन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel