Advertisement
बिहार के अपहृत बैंक मैनेजर और सहायक को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
लखीसराय: बिहार के शेखपुरा जिला के केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार और सहायक सुनील सुमन को आज प्रात: पुलिस ने खोज निकाला है. पिछले दिनों 13 अप्रैल को लखीसराय जिले के रामगढ थाना क्षेत्र में अपहरण कर लिया गया था. लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र […]
लखीसराय: बिहार के शेखपुरा जिला के केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार और सहायक सुनील सुमन को आज प्रात: पुलिस ने खोज निकाला है. पिछले दिनों 13 अप्रैल को लखीसराय जिले के रामगढ थाना क्षेत्र में अपहरण कर लिया गया था.
लखीसराय के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार एवं मुंगेर जिला निवासी सुनील सुमन गत 13 अप्रैल बैंक शाखा में ड्यूटी समाप्ति के बाद मोटरसाईकिल से घर जा रहे थे लेकिन लखीसराय जिले के रामगढ थाना क्षेत्र में उनका अपहरण कर लिया गया था.
उनकी मोटरसाइकिल रामगढ थाना अंतर्गत गुरुडीह गांव के निकट पुलिस ने लावारिस स्थिति में बरामद हुई थी. उन्होंने बताया कि राजीव के पिता ब्रजेश्वरी प्रसाद एवं सुमन के पिता सदानंद पांडेय ने इस संबंध में रामगढ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
अपहरणकर्ताओं ने राजीव के पिता से मोबाइल फोन पर उनके पुत्र की सकुशल रिहाई के लिए 40 लाख रुपये की फिरौती के तौर पर मांग की थी. अपहरणकर्ताओं ने राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. संजय ने बताया कि सकुशल बरामद राजीव और सुमन से लखीसराय के नगर थाना में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस राजीव और सुमन के अपहरण को लेकर पांच संदिग्ध लोगों को नगर थाना लाकर उनसे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement