पटना: बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने 20 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये जिन्होंने कल अपने त्यागपत्र सौंपे थे. राज्यपाल के जनसंपर्क अधिकारी एस के पाठक ने यह जानकारी दी. इस बीच खबर है कि कल राज्यपाल के पटना पहुंचने के बाद नीतीश कुमार स्वयं उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. राजभवन सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार सरकार गठन का दावा करने के लिए कल दोपहर डेढ बजे राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलेंगे.
बिहार में नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी गुट में टकराव के बीच जदयू तथा उसके सहयोगी दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल के कार्यालय को समर्थन का पत्र सौंपते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार को 130 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार के गठन का औपचारिक रुप से दावा पेश करने के लिए कल राज्यपाल से मुलाकात का समय दिये जाने का राजभवन के अधिकारियों से अनुरोध किया. सिंह ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार सरकार बनाने का औपचारिक रुप से दावा पेश करने के लिए खुद राज्यपाल से कल मुलाकात करेंगे.’’ राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने कोलकाता से फोन पर पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मैं कल सुबह साढे नौ बजे पटना पहुंच रहा हूं. ’’ उन्होंने हालांकि बिहार के घटनाक्रम पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल त्रिपाठी के पास बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार है.130 विधायकों के समर्थन के पत्र से लैश जदयू तथा उसके सहयोगी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिन में करीब एक बजे राजभवन पहुंचा और नीतीश कुमार के पक्ष में विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.

