मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गोरैया गांव में तीन बच्चों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
तुर्की पुलिस चौकी प्रभारी अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार ने बताया कि मृतकों में अनिल कुमार, अरविंद कुमार (5) और अंशु कुमारी (6) शामिल हैं.
ये बच्चे दो भाईयों सत्येंद्र सहनी और उपेंद्र सहनी के संयुक्त परिवार के हैं तथा जिस बच्चे सूरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई वह उनके पड़ोसी का पुत्र है. घटना कल रात की है. अवर निरीक्षक ने बताया कि यह मामला विषाक्त भोजन करने का नहीं लगता क्योंकि इनमें से एक मात्र एक वर्ष का है और उसने भोजन नहीं खाया था.उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उनकी आवाज बैठ गयी है.
अवर निरीक्षक ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है और जिले के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.
