17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी की पाबंदी पर मांझी के विद्रोह भरे स्वर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित बयानों पर जदयू नेतृत्व के उन्हें संयमित भाषा का उपयोग करने की नसीहत के बीच मांझी ने आज कहा कि वह जो चाहते हैं, वह करते रहेंगे और ‘उन्हें किसी की सलाह की जरुरत नहीं है.’ पटना में आज बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति चिकित्सक एवं […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित बयानों पर जदयू नेतृत्व के उन्हें संयमित भाषा का उपयोग करने की नसीहत के बीच मांझी ने आज कहा कि वह जो चाहते हैं, वह करते रहेंगे और ‘उन्हें किसी की सलाह की जरुरत नहीं है.’

पटना में आज बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति चिकित्सक एवं ‘मेडिकोस मीट 2014’ को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, ‘जीतन राम मांझी घबराने वाला है, नहीं घबराएगा, टूट जाएगा, फूट जाएगा लेकिन झुकेगा नहीं. यह कह देना चाहते हैं बहुत लोगों को.’ उन्होंने कहा, ‘जीतन राम मांझी काबलियत में कमजोर नहीं है, इसलिए उनकी बातों को हम नहीं मानने वाले हैं. हम जो सोच रहे हैं और जो कर रहे हैं वह कहते और करते रहेंगे इसलिए कि हमारी भाषा को यहां के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भाई और अति पिछडी जाति के भाई समझ रहे हैं. हमारा उद्देश्य तो इन्हें ही समझाना है. दूसरे लोगों को समझाने की क्या जरुरत है.’

मांझी ने कहा, ‘अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों ने पहले शिक्षा की चाहत पैदा नहीं की जिस कारण वे पिछड गए. धर्म की आड लेकर भी हमें शिक्षा से दूर रखने का प्रयास किया गया, मगर अब हम शिक्षा में पीछे रहने वाले नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यवस्था में सबको बांटकर रखा गया है. अब जरुरत है कि गंगा में जाति को प्रवाहित कर हम सब एक हो जाएं. एक होकर रहेंगे तो हमें भीख मांगने की जरुरत नहीं पडेगी. हमारा विकास तेजी से होगा.

राजनीतिक शक्ति प्राप्त करें, सतर्क रहें आगे बढें.’ मांझी ने कहा, ‘हम लोगों को पता है तो बहुत खींचकर अगर जाएंगे तो अगले वर्ष नवंबर तक जाएंगे. ऐसा हो सकता है कि बीच में भी सडक गए या बहुत लोग नसीहत देना शुरु कर दिया हैं. उन्होंने सरकारी कार्यशैली पर बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा ‘वे यह कह दें कि ऐसा कर देंगे पर हो सकता है कि कहीं न कहीं धोखा हो जाए.

धोखा इसलिए कि हम यहां से किसी संबंध में कुछ कहकर जाएं और उससे संबंधित फाइल उन तक पहुंची ही नहीं। क्या भाई तो फाइल को ‘शाट सर्किट’ लग गया.’ मांझी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘शाट सर्किट आप लोगों ने देखा है जितने भी ‘स्कैंडल’ की फाइल है सभी में ‘शाट सर्किट’ हो जाता है.’’ राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति चिकित्सक एवं मेडिकोस मीट में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर का नाम लेते हुए हंसते हुए मांझी ने कहा कि वे नहीं जानते पर क्या उन्हीं की जाति के हैं.

इससे पूर्व गया में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने एक बार फिर दोहराया, ‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग, राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व में खर्च किया गया एक हजार करोड रुपये की प्रतिपूर्ति सहित अन्य मांगों को अगर केंद्र सरकार पूरा कर देती है तो वे मोदी जी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: जिंदाबाद बोलेंगे.’

उन्होंने केंद्र पर बिहार के छह लाख इंदिरा आवास के कोटे को घटाकर ढाई लाख करने, बीआरजीएफ और मनरेगा की राशि कम कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा नदी पर बैराज बनाए जाने की योजना से यह नदी बिहार में सूख जाएगी. मांझी ने गंगा नदी पर बराज नहीं बनाए जाने का केंद्र से अनुरोध मांग की कि अगर संभव हो तो चुनाडगढ से मोकामा टाल तक गंगा के पानी के इस्तेमाल की अनुमति दे दी जाए ताकि दक्षिणी बिहार सिंचित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें