11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 15 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का चल रहा काम, बढ़ जायेंगी 2400 एमबीबीएस की सीटें

राज्य सरकार ने सहरसा जिले में एक नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति है. इसके साथ ही गोपालगंज जिले के लिए भी कैबिनेट ने मंगलवार को एक नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वीकृति दे दी है. अब राज्य में 16 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का काम पाइप लाइन में है.

पटना. राज्य सरकार ने एक पखवाड़े में राज्य को दो नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने सहरसा जिले में एक नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति है. इसके साथ ही गोपालगंज जिले के लिए भी कैबिनेट ने मंगलवार को एक नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वीकृति दे दी है. अब राज्य में 15 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का काम पाइप लाइन में है. इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के बाद राज्य में करीब 1700 एमबीबीएस की अतिरिक्त सीटें सर्वजनिक क्षेत्र में उपब्ध हो जायेगी. अभी तक राज्य में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं जहां पर एमबीबीएस की कुल 1490 सीटें उपलब्ध है साथ ही राज्य में सात प्राइवेट मेडिकल कॉलेज संचालित हैं जहां पर एमबीबीएस की 900 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होता है.

कई मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के भवनों का निर्माण अंतिम चरण में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की घोषणा पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है. कैबिनेट द्वारा अभी तक कुल 15 नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थापना की स्वीकृति दे दी है. इनमें से कई मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के भवनों का निर्माण अंतिम चरण में है. विभाग द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई और अस्पताल की सेवा बहाल करने के लिए चिकित्सक शिक्षकों और गैर शैक्षणिक संवर्ग के पदों को भी चिह्नित किया जा रहा है. यह माना जा रहा है कि पूर्व के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के समान कुल 423 पदों की स्वीकृति कैबिनेट से करायी जायेगी. इसमें मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संवर्ग के 135 पद होंगे. जबकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए 288 पदों का सृजन पूर्व के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के समान होगा.

राज्य में सरकारी क्षेत्र में 15 वें मेडिकल कालेज अस्पताल की दी गयी स्वीकृति

सहरसा के बाद राज्य का 15 वां प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज गोपालगंज होगा. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार हर नये मेडिकल कॉलेज में कम से कम 150 एमबीबीएस सीटों पर दाखिला को लेकर तैयारी कर रही है. इसके अनुसार मानव संसाधन व अन्य संसाधन लगाये जायेंगे. नये मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के इलाज के लिए हर मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के अलावा न्यूनतम 500 बेड होंगे.

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज

  • 1. महुआ (वैशाली)

  • 2. रामजानकी मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर

  • 3. जीएमसी, सीतामढ़ी

  • 4. जीएमसी, झंझारपुर

  • 5. जीएमसी, छपरा

  • 6. जीएमसी, मोतिहारी

  • 7. जीएमसी, मुंगेर

  • 8. लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सुपौल

  • 9. जीएमसी, जमुई

  • 10. जीएमसी, बक्सर

  • 11. जीएमसी, सीवान

  • 12. जीएमसी, गोपालगंज

  • 13. जीएमसी, आरा

  • 14. जीएमसी, बेगूसराय

  • 15. जीएमसी, सहरसा

सरकारी मेडिकल कॉलेज जहां एमबीबीएस की पढ़ाई होती है

पीएमसीएच,पटना, एनएमसीएच, पटना, जीएमसी, बेतिया, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर, डीएमसीएच, दरभंगा, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर, बिम्स,पावापुरी (नालंदा), एएनएमसीएच, गया, जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा, जीएमसी, पूर्णिया और आइजीआइएमएस, पटना.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel