पटना : विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन के दौरान मची भगदड़ को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रशासनिक चूक बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि राजधानी के बीचोंबीच बने मैदान में सुरक्षा इंतजाम नहीं होना निराशाजनक है.
यादव ने ट्विटर पर लिखा, गांधी मैदान की भगदड़ प्रशासनिक चूक का मामला प्रतीत होती है. उन्होंने कहा, दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं इस घटना पर नजर रखे हुए हूं. यादव ने कहा, शुरुआत से ही हम यह मांग करते रहे हैं कि गांधी मैदान की चहारदीवारी की ऊंचाई कम की जानी चाहिए और मैदान में प्रवेश एवं निकास के लिए और अधिक स्थान होने चाहिए. राजद बिहार में जीतन राम मांझी की सरकार को समर्थन दे रही है.
हमारी शुरू से माँग रही है की गाँधी मैदान की घेराबंदी को नीचा किया जाए एवं प्रवेश और निकास द्वार ज्यादा से ज्यादा संख्या में होने चाहिए
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 3, 2014
यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते पटना नहीं पहुंच पाये.उन्होंने भगदड के पीडितों के संबंधियों के लिए प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2219810 को दोहराया.
पहले पटना लॉन्स के नाम से प्रसिद्ध गांधी मैदान पटना में गंगा के किनारे बना एक ऐतिहासिक मैदान है.स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई आंदोलन पटना लॉन्स में शुरु किए गए थे। इनमें से सबसे अहम आंदोलन चंपारण आंदोलन और वर्ष 1942 का भारत छोडो आंदोलन रहे.जयप्रकाश नारायण ने वर्ष 1974 में कांग्रेस के खिलाफ अपना आंदोलन इसी गांधी मैदान से शुरु किया था.

